टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को लखनऊ सहित 25 जिलों में मतदान जारी है। लोकतंत्र के इस पर्व पर राजधानी के तमाम लोग मायूस हैं। एलडी की लापरवाही के चलते डीजीपी सुलखान सिंह समेत सैकड़ों लोग मतदान से वंचित रह गए। इसी तरह गोमतीनगर विस्तार के तहत आने वाले रिवर व्यू अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोग भी मतदान नहीं कर सके। जनकारी के मुताबिक एलडीए ने रिवर व्यू अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के नाम की सूची नगर निगम को नहीं प्रेषित की थी, जिसके चलते इस क्षेत्र के लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हुआ। उल्लेखनीय है कि रिवर व्यू अपार्टमेंट में सूबे की पुलिस के मुखिया सुलखान सिंह का परिवार रहता है। एलडीए की इस चूक से डीजीपी सुलखान सिंह समेत सैकड़ो परिवार के लोग मतदान से वंचित रहेंगे।
No comments:
Post a Comment