Thursday, November 30, 2017

चंडीगढ़ गैंगरेप: BJP सांसद का विवादित बयान,पीड़िता को ही दे डाली नसीहत

चंडीगढ़ गैंगरेप: बीजेपी सांसद का विवादित बयान,पीड़िता को दे रही हैं ये नसीहत
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मोहाली. चंडीगढ़ रेप मामले में बीजेपी सांसद ने एक विवादित बयान दिया है. बीजेपी सांसद ने रेप पीड़िता को नसीहत दी है. वहीं बीजेपी सांसद के इस बयान के बाद राजनीति पूरी तरह से गर्मा गई है. चंड़ीगढ़ रेप मामले में बीजेपी सांसद और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस किरण खेर ने विवादित बयान दिया है. किरण खेर ने रेप पीड़िता को ही नसीहत देते हुए कहा है कि जब ऑटो में तीन लोग पहले से बैठे हुए थे तो उसे बैठना ही नहीं चाहिए था.  वहीं खेर के इस बयान के बाद राजनीति गर्मा गई. जिसपर तुरंत ही बीजेपी सांसद ने सफाई देते हुए कहा कि इस वक्त देश के हालात कुछ ठीक नहीं हैं. इस लिए लड़कियों को सोच समझ कर कदम उठाना चाहिए. वहीं बीजेपी सांसद के इस बयान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि हैरानी की बात ये है कि किरण खेर बीजेपी की वरिष्ठ नेता है और उनके द्वारा दिया बयान कहीं ना कहीं बीजेपी सरकार पर सवालिया निशान खड़ा करता हैइस दौरान बीजेपी सांसद ने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होने कहा कि विपक्ष केवल राजनीति कर रहा है. यह था मामला बता दें कि चंडीगढ़ के मोहाली में 22 वर्षीय लड़की के साथ एक ऑटो चालक और उसके दो साथियों ने बलात्कार किया था. वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसी ही रेप के आरोपी ऑटो ड्राइवर मोहम्मद इरफान गिरफ्तार कर लिया है. जहां आरोपी ने अपनी जान देने की कोशिश की.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...