टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्व है। खेती के कायाकल्प का खाका तैयार हो चुका है। सबसे पहले किसानों को तकनीकी ज्ञान दिया जाएगा। इसके लिए हर पंचायत के दो दो राजस्व गांवों का चयन कर किसान पाठशालाएं खोली जाएगी। इसके तहत करीब 10 लाख किसानों को उन्नतशील खेती के लिए प्रशिक्षित करने की तैयारी है। सूबे के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने बताया कि सूबे के प्राइमरी स्कूलों में अब किसानों की पाठशाला लगेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ पांच दिसंबर को 75 जनपदों में इसका शुभारंभ करेंगे। इन पाठशालाओं में किसानों को कृषि विशेषज्ञ आधुनिक खेती-किसानी के टिप्स देंगे और प्रेक्टिकल करके भी दिखाया जाएगा। कृषि मंत्री शाही ने बताया कि शाम 04 बजे से 05 बजे के बीच बच्चों की छुट्टी के बाद किसानों की पाठशाला सरकारी प्राइमरी स्कूलों में ही लगेगी। उन्होंने कहा कि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ किसानों की खुशहाली के लिए हमेशा संजीदा रहते हैं। विगत दिनों सीएम ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया था।
No comments:
Post a Comment