टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में कामयाबी पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद गदगद हैं. सात महीने के दौरान अपने कामकाज पर जनता की ओर से मुहर लगाने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. बीजेपी की इस कामयाबी को ऐतिहासिक बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे पीएम मोदी के विकास के विजन की जीत करार दिया. यूपी नगर निकाय चुनाव नतीजों को केंद्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार की नीतियों पर जनता की मुहर मानी जा रही है. नगर-नगर में बीजेपी की लहर दिखी. अयोध्या, मथुरा, काशी, प्रयाग, इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ आदि के नगर निगम में बीेजेपी ने अपना परचम लहराया. निकाय चुनाव की इस कामयाबी के बाद शुक्रवार दोपहर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत है. उन्होंने इसके लिए प्रदेश के करोड़ों मतदाताओं का आभार जाहिर किया सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस जीत का क्रेडिट भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कुशल राजनीतिक क्षमता और पीएम मोदी के विकास के विजन को दिया. उन्होंने कहा कि लोगों ने पीएम मोदी के विजन पर मुहर लगाई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अमेठी में वह अपना खाता भी नहीं खोल सकी. जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का यह संसदीय क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के चुनाव नतीजे सबकी आंखें खोलने वाला है.इससे पहले चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि देश में वर्ष 2014 के बाद से बीजेपी की लहर कायम है. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि विपक्षी पार्टियां एक साथ मिलकर भी बीजेपी का मुकाबला नहीं कर पाई. योगी सरकार ने प्रदेश में दिन रात काम किया है. इसी का नतीजा है कि नगर निगम चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने जा रही है. यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की कामयाबी पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष और सासंद महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि कांग्रेस और अन्य दल अंदर से एक-दूसरे को समर्थन दे रहे हैं. इसके बावजूद बीजेपी को अच्छी बढ़त हासिल हुई है. राज्यसभा सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी ने कहा है कि निकाय चुनाव में राम मंदिर की लहर रही है. वर्ष 2019 में आने वाले तूफान का इंतजार कीजिए.
No comments:
Post a Comment