Saturday, December 2, 2017

बारावफात का जुलूस निकालने के दौरान दो समुदायों के बीच संघर्ष



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बारावफात का जुलूस निकालने के दौरान दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि जिस जगह यह घटना हुई है वहां जुलूस निकलने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है. मामला बहराइच के मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर एक इलाके का है. यहां जैसे ही एक समुदाय के लोगों ने इलाके के रास्ते से जुलूस निकाला तो दूसरे समुदाय के लोगों ने इस बात का विरोध किया जिसके बाद दोनों समुदायों में जमकर मारपीट हो गई. धीरे-धीरे इस मारपीट ने उग्र रूप धारण कर लिया और बवाल बढ़ता चला गया. जिसके बाद जुलूस में शामिल लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. इतना ही नही इन लोगों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी के मुताबिक करीब दस दुकानों और कई घरों में लूटपाट होने की सूचना मिली है. इसी के साथ रस्ते में खड़ी दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन में भी तोड़फोड़ की गई. जैसे इस इस घटना के बारें में पुलिस को सूचना मिली एसपी समते कई थानों की पुलिस अपनी लेकर घटना स्थल के लिए रवाना हो गई

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...