Saturday, December 2, 2017

हार से गुस्साएं प्रत्याशी ने नवनिर्वाचित पार्षद को मारी गोली, हालत गंभीर


Image result for imeag GOLI mar kar hatya
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
झांसी. हार से गुस्साएं प्रत्याशी ने नवनिर्वाचित पार्षद पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया. हारे प्रत्याशी ने नवनिर्वाचित पार्षद पर फायरिंग कर दी. गनीमत ये रही कि गोली पार्षद को छूकर निकल गई कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. मामला झांसी जिले का है. एकाएक गोली चलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दरअसल वार्ड नं. 56(नरसिंह राव टोरिया) में नवनिर्वाचित पार्षद अनिल सोनी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में जीत हासिल की थी. बतादें कि निर्दलीय प्रत्याशी अनिल सोनी ने 1270 वोट पाकर 13 वोटों से जीत हासिल की थी. इन्होने बीजेपी के शशांक त्रिपाठी को हराया, जबकि तीसरे स्थान पर निर्दलीय मोहित पचौरी रहे.  जानकारी के मुताबिक मतगणना के बाद थाना कोतवाली इलाके में दतिया गेट की ओर जाने वाली मेन रोड पर अनिल और मोहित में तीखी नोकझोंक हो गई. इस दौरान आरोपी शख्स मोहित ने पार्षद पर फायर झोंक दी. वहीं गोली अनिल के सिर को छूती हुई निकल गई. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घायल अनिल को आनन-फानन महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...