Tuesday, November 28, 2017

अमन मणि व निरहुआ सहित 25 लोगों पर केस दर्ज-महराजगंज से रामबहादुर की रिपोर्ट

Image result for image nirahua
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज। निकाय चुनाव में नौतनवां नगर पालिका से अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी गुड्डू खान के समर्थन में निकले भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के रोड शो के दौरान अस्पताल चौराहे के समीप भाजपा प्रत्याशी के वाहन में हुए तोड़फोड़ के मामले में रविवार की देर रात विधायक अमन मणि त्रिपाठी, निरहुआ सहित 25 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामअधार दूबे और बृजेश मणि त्रिपाठी शामिल हैं।भोजपुरी गायक निरहुआ रविवार की शाम नौतनवां इंटर कॉलेज के मैदान में गुड्डू खान के समर्थन में सभा के बाद रोड शो किया गया था। रोड शो जब अस्पताल चौराहे से आगे पहुंचा, उसी बीच किसी ने भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी की पीछे का सीसा तोड़ दिया। इसके बाद भाजपा समर्थक आक्रोशित हो गए। भाजपा प्रत्याशी जगदीश गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि रविवार की रात करीब 7.45 बजे वह पार्टी कार्यालय से अपनी गाड़ी पर बैठकर निकल रहे थे। तभी सामने से विधायक अमन मणि त्रिपाठी, गुड्डू खान, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ सहित सैकड़ों लोग जुलूस लेकर आ गए और उन्हें देखते ही हमलावर हो गए। यह आरोप भी लगाया कि गाड़ी को घेरकर उनके ऊपर जानलेवा हमला कर गाड़ी का शीशा तोड़ने के साथ ही जानमाल की धमकी भी दी। वह किसी तरह से जान बचाकर कार्यालय आए। इस संबंध में एसओ प्रहलाद पांडेय का कहना है कि जगदीश गुप्ता की तहरीर पर विधायक अमन मणि त्रिपाठी, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, गुड्डू खान सहित 25 नामजद एवं सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ बलवा, तोड़फोड़ एवं जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...