Monday, November 27, 2017

बाराबंकी :चुनाव से दो दिन पहले जागा प्रशासन, प्रत्याशियों के कार्यालयों पर छापेमारी

Image result for image nikay chunav
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी हैदरगढ़,नगरीय चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही चुनाव आयोग के हाथों में कमान आते ही अधिकारियों ने लगातार मीटिंग करके आचार संहिता का पालन करने और कराने के लिए कड़े निर्देश दिए थे । बकायदे डी एम सहित कप्तान ने हैदरगढ़ और सुबेहा में मीटिंग करके लोगो को जागरूक किया था और आचार संहिता का पालन करने के निर्देश भी दिए थे लेकिन लगातार जानकारी मिलती रही और कस्बे में भी देखा गया आचार संहिता का जम कर उल्लंघन प्रशासन की नाक के नीचे होता रहा। कस्बे में जहाँ पोस्टर अभी दीवारों पर सजे हुए जिसके लिए कई बार खबरे भी प्रकाशित की गई लेकिन प्रशासन को अपनी ताकत का गुमान है जिससे वो किसी की सुनना नही चाहता है। अचानक प्रचार बंद होने के एक दिन पहले जागे प्रशासन ने आचार संहिता का जायजा लेने की ठानी जो की प्रशासन की सरपरस्ती में लगातार तार तार जारी की जा रही थी। जानकारी के अनुसार जागे प्रशासन ने उपजिलाधिकारी पंकज कुमार व सी ओ समर  बहादुर की अगुवाई में हैदरगढ़ में प्रत्याशियों के कार्यालयों का जायजा लिया जिसमे कई खामियां पाई गई । प्रत्याशियों के कार्यालय को भारी पुलिस बल के साथ मौके पर देखने पहुँचे तो निर्दलीय उम्मीदवार समर जहाँ के कार्यालय में पोस्टर पाए गए तो सपा प्रत्याशी किरन साहू के कार्यालय में जहाँ पोस्टर तो मिले ही साथ मे काफी लोगो को भीड़ भी मौजूद थी साथ मे करीब 500 लंच पैकेट जो बटने के लिए तैयार किये गए थे मौके पर पाए गए। भाजपा प्रत्याशी पूजा दीक्षित कार्यालय पर कोई अवैध सामग्री बरामद नही हुई है केवल समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ था। सपा प्रत्याशी के यहाँ लंच पैकेटों का लगा होना इस ओर इशारा कर रहा था की आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए पैकेट को बांटे जाने की तैयारी थी जो की वोटरों को प्रभावित करने के दायरे में आता है।प्रशासन की इस कार्यवाही से लोगो को आश्चर्य हुआ की आज ये क्या हो रहा है

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...