Thursday, November 30, 2017

कानपुर : पत्रकार की हत्या, पांच गोलियां मारकर आराम से भाग निकले बदमाश


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर। उत्तर प्रदेश में बदमाशों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौत दी है। गुरुवार को कानपुर में बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए एक दैनिक अखबार के पत्रकार की हत्या कर दी है। सरेबाजार पत्रकार को पांच गोलियां मारी है। पत्रकार की हत्या से अफरातफरा का माहौल है। पुलिस के आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं। घटना कानपुर के बिल्हौर कोतवाली के नगर पालिका के पास की बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने कानपुर की सभी सीमाओं पर चौकसी के निर्देश दिए।
हिंदुस्तान अखबार के बिल्हौर तहसील संवाददाता नवीन किसी काम से निकले थे तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी। आस पास के लोगों ने घायल नवीन को अस्पताल ले गए जहां रास्ते में उनकी मौत हो गयी है। साथी की मौत पर आईरा संगठन ने दुख जताया

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...