
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी मुख्यमत्री आदित्य नाथ योगी ने कहा सपा व बसपा ने गत 15 वर्षों में प्रदेश को नरक जैसा बना दिया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चलाए गए स्वच्छता अभियान के बाद से प्रदेश में सड़क, जल निकासी, लाइट नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चलाए जाने से जनता को नरकीय जीवन से मुक्ति मिल रही हैं। अब बिना भेदभाव के महादेवा व देवा दोनों जगहों पर लाइट उपलब्ध है।
इस मौके पर पूर्व प्रदेश मंत्री संग्राम सिंह वर्मा, पुत्री पिंकी सिंह उनके भाई सुरेन्द्र सिंह वर्मा पत्नी शीला सिंह व कुसुम वर्मा, व्यापारी नेता प्रदीप जैन, रमेश पोद्दार सहित दर्जनों लोगों ने बसपा छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
जीआईसी ग्राउन्ड पर सीएम ने अपराधियों और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाकर. अपराध रोकने और कानून का राज स्थापित करने का दावा करते हुए दो टूक में कहा कि पिछले आठ माह से प्रदेश में एक भी जगह दंगा-फसाद नहीं हुआ है। यही कारण है कि व्यापारी प्रदेश में पुनः वापस आकर अपने व्यापार की शुरूआत कर दी है। कहा कि कानून न मानने वाले प्रदेश व जिला छोड़ बाहर चले जाएं हमारी सरकार यहां पर कुछ भी अवैध नहीं होने देगी। बताया इससे पहले उन्होने अवैध बूचड़खाना, खनन बन्द किए जाने की कार्यवाई की है। उन्होने कहा भूमाफिया जो गरीब जनता या सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहे है उनपर कार्यवाई करने के लिए एंटी भूमाफिया टीम का गठन कर अवैध कब्जेदारो के विरूद्ध सख्त रवैया अपनाया जाएगा। नगर विकास के लिए पटरी दुकानदारों को हटाएंगे नहीं बल्कि उन्हे दूसरी जगह स्थापित किया जाएगा। जिसप्रकार दीपावली पर पूरी अयोध्या जगमगा रही थी ठीक उसी प्रकार नगर निकायों व टाउन एरिया में भी एलईडी की लाइटें जगमगाऐंगी। इसका बोझ जनता पर कोई नहीं पड़ेगा। क्योंकि भारत सरकार की एजेंसी एफएसएल के साथ लाइटें लगेगीं। साथ ही सुबह उजाला होते ही अपने आप बुझ जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान दो दर्जन से ज्यादा सहायक अध्यापकों ने नियुक्ती की मांग करते हुए पोस्टर आदि लेकर सभा स्थल पर मुख्यमंत्री के सामने प्रदर्शन किया जिन्हें पुलिस ने शांत कराया।
कार्यक्रम के दौरान दो दर्जन से ज्यादा सहायक अध्यापकों ने नियुक्ती की मांग करते हुए पोस्टर आदि लेकर सभा स्थल पर मुख्यमंत्री के सामने प्रदर्शन किया जिन्हें पुलिस ने शांत कराया।
बताया कि आठ माह में 11 लाख ग्रामीणों को आवास की सुविधा प्रदान की गई हैं जबकि विद्युत कनेक्शन मुप्त प्रदान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जिला 5 हजार साल से ज्यादा पुराना है तभी तो यहां पर महाभारत कालीन कल्प वृक्ष पारिजात स्थापित है। उसकी सुरक्षा वन पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चैहान को सुपुर्द किया गया है। उसका उपचार आदि के बाद कल्पवृक्ष पूर्ण सुरक्षित है। कार्यक्रम के शुरूआत में सांसद प्रियंका रावत ने मुख्यमंत्री को पारिजात का कल्पवृक्ष भेंट किया।
बताया जनता की आम समस्या को देखते हुए नगर पालिका की तरह एक बोर्ड का गठन किया जाएगा। जिसमें जनता की छोटी से बड़ी समस्याओं को सुनकर उसपर त्वरित कार्यवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जिला 5 हजार साल से ज्यादा पुराना है तभी तो यहां पर महाभारत कालीन कल्प वृक्ष पारिजात स्थापित है। उसकी सुरक्षा वन पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चैहान को सुपुर्द किया गया है। उसका उपचार आदि के बाद कल्पवृक्ष पूर्ण सुरक्षित है। कार्यक्रम के शुरूआत में सांसद प्रियंका रावत ने मुख्यमंत्री को पारिजात का कल्पवृक्ष भेंट किया।
बताया जनता की आम समस्या को देखते हुए नगर पालिका की तरह एक बोर्ड का गठन किया जाएगा। जिसमें जनता की छोटी से बड़ी समस्याओं को सुनकर उसपर त्वरित कार्यवाई की जाएगी।
उन्होने नगर निकाय अध्यक्ष प्रत्याशी रंजीत बहादुर श्रीवास्तव की पत्नी शशि श्रीवास्तव सहित सभी टाउन एरिया के प्रत्याशियों को बहुमत से जिताए जाने की अपील की।
पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यक्रम में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इस दौरान तेज धूप के चलते महिला सिपाही रेनू गस खाकर बेहोश हो गई। जिसे जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब ठीक बताया गया है।
कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह, विधायक रामनरेश रावत, सतीश मिश्रा, शरद अवस्थी, साकेत सिंह, बैजनाथ रावत, उपेन्द्र रावत, जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष सुधीर सिहं सिद्धू, सांसद प्रतिनिधि अमरजीत, रामप्रकाश श्रीवास्तव भी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment