Sunday, November 19, 2017

कांग्रेसी नेता के बिगड़े बोल, कहा-पूर्व सीएम उनकी जेब में तो योगी को कहे अपशब्द

 कांग्रेसी नेता के बिगड़े बोल, कहा-पूर्व सीएम उनकी जेब में तो योगी को कहे अपशब्द

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर. 
उत्तर-प्रदेश में निकाय चुनाव नजदीक आते ही बयानबाजी का सिलसिला जोरों पर है. इस बयानबाजी में सियासतदार अपनी हदें भी लांघने में किसी से पीछे नहीं हैं. ऐसा ही बयान एक कांग्रेस नेता ने देकर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है.

कांग्रेस के नेता ने सपा पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव उनकी जेब में रहते थे. वहीं बीजेपी पार्टी पर हल्ला बोला. कानपुर से वायरल हुए इस वीडियो में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता अजय कपूर ने कहा पिछले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनकी जेब में रहते थे. लेकिन इसके आगे वे सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखायी दिए. कानपुर से वायरल हुए इस वीडियो को बीजेपी संगठन ने कार्रवाई के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय कपूर ने विवादास्पद बयान दिया है. बता दें कि अजय कपूर कानपुर इलाके के गोविंद नगर और किदवई नगर कांग्रेस के चार बार विधायक रहे चुके हैं. कांग्रेस विधायक होने के बावजूद उत्तर प्रदेश की पिछली समाजवादी पार्टी से उनकी नजदीकी किसी से छिपी नहीं थी.
पूर्व विधायक अजय कपूर ने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री जरा गड़बड़ आ गया है लेकिन वे फिर भी जनता के काम करायेगें. इसी के साथ बीजेपी नेता सुरेंद्र मैथानी ने कांग्रेस नेता के बयान की निंदा की है और कहा कि सीएम योगी के खिलाफ कहे गए अपशब्द को पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...