Sunday, November 19, 2017

बाराबंकी : हैदरगढ़ सपा प्रत्याशी के लिए दिग्गजो ने किया जनसंपर्क


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी हैदरगढ़ नगर के रामेश्वरम शिवाला मार्ग पर सपा कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप सहित कई सपा के वरिष्ठ नेताओं ने सपा उम्मीदवार किरण साहू को जिताने की नगर वासियों से अपील की
    नगर पंचायत हैदरगढ़ के अध्यक्ष पद हेतु समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार किरण साहू के चुनाव संचालन के उद्देश्य से खोले गए कार्यालय का आज प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप सपा एमएलसी राजेश यादव जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह पूर्व सांसद राम सागर रावत पूर्व विधायक राम मगन रावत ने संयुक्त रुप से उद्घाटन किया इस अवसर पर उपस्थित बड़ी संख्या में लोगों से सपा उम्मीदवार किरण साहू को अपना समर्थन व आशीर्वाद देने की अपील की । कार्यालय उद्घाटन के पश्चात उक्त नेताओं ने नगर भ्रमण कर सपा प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर भारी मतों से जिताने का अनुरोध किया।कायक्रम मे पूर्व कैबिनेट मंत्री व अन्य सपा नेताओं के साथ अभी हाल ही में बसपा से सपा में शामिल हुए "जावेद खान" ,सुबेहा के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि चौधरी अदनान के अलावा जतिन चौधरी विज्ञान मिश्रा ,वेद प्रकाश बाजपेई, जिला पंचायत सदस्य गिरजा रावत ,पवन तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सिपाही लाल यादव मोहम्मद तय्यब मोहम्मद जहीर ,मंगल रावत, जग प्रसाद, लल्लू यादव सहित बड़ी संख्या में सपाई व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...