टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मलिहाबाद. राजधानी के भूलसी में एक ग्राम प्रधान की हत्या का मामला सामने आया है. ग्राम प्रधान की हत्या के बाद से गांव में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है. दरअसल ये पूरी वारदात मलिहाबाद के गांव भूलसी की है. जहां ग्राम प्रधान मनोज कुमार रावत का शव संदिग्ध हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला. परिजनों के मुताबिक मृतक मनोज कुमार कल रात अपने घर से निकले थे. ग्राम प्रधान का शव सड़क किनारे मिट्टी से सना मिला. वहीं घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने रोड जामकर दिया और आरोपियों को पकड़ने की मांग की. जिसके बाद जाम की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. साथ ही बीजेपी सांसद कौशल किशोर भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. इसके बाद एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि हत्यारे जल्द की गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजे जायेंगे. मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुलारमऊ के मजरा भुंसी ने रहने वाले मनोज कुमार रावत भुलसा गांव के ग्राम प्रधान थे. परिजनों ने बताया कि बीते शनिवार वह घर से निकले थे लेकिन देर रात तक वापस नहीं आये. इसके बाद जब परिजनों ने जब तलाश शुरु की तो पता चला नहीं चल सका.वहीं पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी ऊषा देवी ने बताया कि वह घर से निकले थे अचानक ये क्या हो गया. जांच में पता चला है कि घटना स्थल दतली गांव के प्राथमिक विद्यालय से महज 100 मीटर की दूरी है. फिलहाल पुलिस इसकी आशंका जता रही है कि मौत नशे की हालत में भी हो सकती है. परिवार के लोगों ने पूर्व प्रधान पर हत्या का शक जाहिर किया है. अब पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.
No comments:
Post a Comment