Tuesday, April 19, 2016

महाराजगंज : मनरेगा में घोटाले की आशंका

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज जिले के घुघली ब्लॉक के बाद सदर ब्लॉक भी घोटाले के आरोपों में घिरता नजर रहा है।ब्लाक में बिना कार्य प्रभारी तैनात किए ही मनरेगा के 34 लाख रुपये भुगतान कराने का मामला प्रकाश में आया है। बीडीओ का कहना है कि कार्य का प्रभारी जेई अरुण पति त्रिपाठी को बनाया गया है। वहीं, जेई का कहना है कि उन्हें इस संबंध में उन्हें कोई पत्र नहीं मिला है। इस संबंध में प्रभारी सीडीओ ने सदर बीडीओ से जवाब तलब कर इसकी जांच करने का निर्देश सहायक अभियंता डीआरडीए को दिया है। सूत्रों के मुताबिक शिकायत के बाद काम शुरू किया गया है।

 आरोप है कि मनरेगा के तहत बरवा फहीम, नेता सुरहुरवा, कांध, सेखपुर आदि गांवों में काम होना था। इसमें प्रति 8.50 लाख रुपये में सीसी रोड और जल निकासी समेत चार काम होना था। लेकिन इसके लिए बिना प्रक्रिया अपनाए ही भुगतान करा लिया गया है। फर्जी तौर पर साइट पर काम दिखाकर भुगतान कराया गया है। बिना कार्य प्रभारी तैनात किए ही भुगतान कराया गया है। शिकायत के बाद प्रभारी सीडीओ ने सदर बीडीओ को तलब कर पूछताछ की। सदर बीडीओ बसंती देवी का कहना है कि बिना फाइल तैयार किए और कार्य प्रभारी तैनात किए काम होने का सवाल ही नहीं है। कार्य का प्रभारी सदर जेई अरुण पति त्रिपाठी को बनाया गया है।
जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी। इस संबंध में सीडीओ को पूरी जानकारी दे दी गई है। वहीं, जेई अरुण पति त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें कार्य प्रभारी बनाए जाने का पत्र नहीं मिला है। लेकिन यह सुनने में आया है कि उन्हें कार्य प्रभारी बनाया गया है। बुधवार को कार्यालय खुलने पर की पूरी जानकारी दे पाऊंगा। डीआरडीए क
सहायक अभियंता बीएन राय का कहना है कि मामले की जांच बुधवार को की जाएगी। फाइल देखने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा। प्रभारी सीडीओ ऋषिमुनि उपाध्याय का कहना है कि शिकायत पर सदर बीडीओ से पूछताछ की गई है। प्रकरण की अभिलेखीय जांच कराई जाएगी।

रिपोर्ट : राम बहादुर ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...