Tuesday, April 19, 2016

लखीमपुर खीरी : हर्ष फायरिंग में 11 साल की बच्ची की मौत

 लखीमपुर खीरी जिले में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान जमकर हर्ष फायरिंग की गई. इस दौरान गोली लगने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई.
यह घटना लखीमपुर खीरी के निगासन पुलिस थाना इलाके की है. जहां कटहा गांव में बीती रात एक विवाह समारोह चल रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी.
तभी एक गोली 11 साल की कुंती नामक बच्ची को जा लगी. कुंती को फौरन गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. मगर वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि निगासन थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
बच्ची की मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की तलाश की जा रही है. मगर अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...