लखीमपुर खीरी जिले में बलात्कार का एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक चाचा अपनी भतीजी को पिछले एक साल से हवस का शिकार बना रहा था. पीड़ित बच्ची ने अपनी एक सहेली की मदद से पुलिस से मदद की गुहार लगाई, जब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ.
मामला लखीमपुर खीरी शहर का ही है. जहां रहने वाली 12 साल की नेहा(बदला हुआ नाम) के माता पिता आठ साल पहले ही इस दुनिया से चल बसे थे. तभी से नेहा अपने सगे चाचा नितेश के साथ रह रही थी. लेकिन एक साल पहले नितेश ने नेहा का शारीरिक शोषण करना शुरू दिया था. पिछले एक साल से नेहा शोषण का शिकार बन रही थी.
परेशान होकर नेहा ने यह बात अपनी एक सहेली को बता दी. नेहा की सहेली सारा मामला सीतापुर में रहने वाले नेहा के मामा और मौसी को बता दिया. नेहा के शोषण की बात सुनकर उसके रिश्तेदार सकते में आ गए. नेहा के कई रिश्तेदार एक साथ लखीमपुर कोतवाली जा पहुंचे और नितेश के खिलाफ बच्ची के यौन शोषण का मामला दर्ज करा दिया.
No comments:
Post a Comment