छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में अज्ञात लोगों ने एक चर्च पर हमला बोल दिया. बदमाशों ने वहां मौजूद पादरी और उनकी पत्नी पर हमला कर वहां रखे सामान में भी आग लगा दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक आर.एन. दास ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बीते रविवार को जिले के परपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत करनजी मातागुड़ी पारा गांव में धारदार हथियारों से लैस दो लोगों ने चर्च पर हमला किया. बदमाशों ने पादरी और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की और वहां रखे सामान में अगा लगा दी.
वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना के फौरन बाद पादरी दीनबंधु समेली ने इस बात की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने थाने पर मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
पुलिस अधीक्षक दास ने बताया कि दो लोग रविवार की शाम चर्च पहुंचे और वहां प्रार्थना करने की बात कही. चर्च में प्रवेश करने के बाद उन्होंने पादरी और उनकी पत्नी पर हमला कर दिया और वहां रखे सामान में आग लगा दी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम को चर्च के लिए रवाना किया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295, 392, 452, 435, 323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है.
No comments:
Post a Comment