जालौन.भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि अगर सूबे में बीजेपी की सरकार बनी तो मायावती को जेल भेजेंगे. जालौन के बड़ागांव में मीडिया से
मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि माया द्वारा किये गए भ्रष्टाचार के कारण बीजेपी सरकार उन्हें जेल में भेजने का काम करेगी.
मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि माया द्वारा किये गए भ्रष्टाचार के कारण बीजेपी सरकार उन्हें जेल में भेजने का काम करेगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सपा सरकार के साथ-साथ बसपा पर हमला करते हुए कहा कि दोनों ने प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. इसीलिये आने वाला समय बीजेपी का है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से इसके लिए अभी से जुटने का आह्वान भी किया.
राममंदिर के मुद्दे के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका मुद्दा राम नहीं बल्कि विकास है, लेकिन मंदिर का निर्माण भी होना चाहिए, चाहे कोर्ट के आदेश पर हो या समझौते पर हो या फिर संसद में कानून बनाकर.
No comments:
Post a Comment