Thursday, April 21, 2016

बाराबंकी : युवक ने लगाई फांसी बसपा नेता पर आरोप

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र के अमरसंडा गांव में मोहम्मद फैज (22) ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिवारीजनों ने बसपा नेता आरपी सिंह पर आरोप लगाया कि इनकी प्रताड़ना से ही तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर जान दी है।

जिस पर पुलिस ने बसपा नेता और दो अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। मृतक के पिता अफजाल हुसैन ने आरोप लगाया कि कुर्सी से बसपा नेता और संभावित प्रत्याशी आरपी सिंह की प्रताड़ना से फैज ने फांसी लगाकर जान दी है।

कल आरपी सिंह के प्रत्याशी होने की औपचारिक घोषणा होनी है। इसी से घबराकर विरोधियों ने यह जाल फैलाया है। इस आत्महत्या से हमारे प्रत्याशी का कोई लेना-देना नहीं है। उसको साजिश कर के फर्जी फंसाया जा रहा है। - सुरेश गौतम, बसपा जिलाध्यक्ष

मुझे फर्जी फंसाया जा रहा है। मृतक फैज ने मुझसे 36 लाख रुपये लेकर एक जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराई थी। डेढ़ साल पहले जानकारी होने पर मैंने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। जिसके बाद से मेरी उससे कभी मुलाकात भी नहीं हुई। - आरपी सिंह, बसपा नेता

कुर्सी थानाक्षेत्र के अमरसंडा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दी है। मृतक के परिवारीजनों का आरोप लगाया है
कि बसपा के संभावित प्रत्याशी आरपी सिंह उसे प्रताड़ित करते थे। पुलिस ने इस मामले में बसपा नेता व दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। - अब्दुल हमीद, एसपी

क्या है मामला

फतेहपुर बाराबंकी। कुर्सी विधानसभा से बसपा के सम्भावित प्रत्याशी व रियल स्टेट कारोबारी की प्रताड़ना से आहत एक युवक ने छत में लगे पंखे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक की मौत से जहां परिजन व्याकुल है वहीं बसपा नेता का भी सच जनता के सामने आ चुका है फिलहाल पुलिस हत्या के लिये प्रेरित करने सम्बन्धी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुटी है।

मामला कुर्सी थानाक्षेत्र के ग्राम अमरसन्ड़ा का है। इस गांव का निवासी फैज पुत्र अफजाल हुसैन सरिया, सीमेन्ट का कारोबार करता था और कुर्सी विधानसभा से सम्भावित बसपा प्रत्याशी आरपी सिंह जिनका प्रापर्टी डीलिंग व रियल स्टेट का कारोबार है से अच्छी दोस्ती थी जिससे आरपी सिंह की बिल्डिंग सम्बन्धी सारी निर्माण सामग्री भी फैज की दुकान से ही जाती थी। सूत्रों के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व आरपी सिंह ने पडोसी गांव बहरौली की भूमि गाटा सं0 1461 जो कि सरकारी अभिलेखों में गनेश पुत्र टुर्रे के नाम दर्ज थी का बैनामा एक फर्जी व्यक्ति को खड़ा करके अपने नाम करवा लिया उक्त बैनामें में फैज बतौर हासिया गवाह था। लोगो की मानें तो करीब एक वर्ष पूर्व किसी जमींन की खरीद फरोख्त को लेकर आरपी सिंह व फैज तथा उसके साथी कय्यूम, अताउल्ला, में अनबन हो गयी थी और यह अनबन कुछ इस कदर बढी कि आरपी सिंह ने अपने रुतबे व पैसे के दम पर फैज को प्रताड़ित करना शुरु कर दिया यहां तक कि फैज, अताउल्ला रामखेलावन व कय्यूम को उक्त फर्जी बैनामें में गवाही व जमींन खरीदवाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा दिया था अभी हाल ही में वह जेल से वापस आया था कि अपने धन बल और ऊंची पहुंच के बल पर उसके ऊपर गैंगस्टर लगवाने की फिराक में थे और आये दिन फैज को आरपी सिंह व उसके सहयोगी परेशान करके प्रताडित करते थे जिससे फैज क्षुब्ध सा रहता था। फैज के पिता अफजाल द्वारा कुर्सी थाने में दी गयी तहरीर में बताया कि बुधवार की शाम उनका पुत्र फैज अमरसन्डा चैराहे पर गया था और वहां से वापस आकर वह सीधे घर पहुंचा और अपने पिता अफजाल हुसैन से आरपी सिंह द्वारा दी जा रही प्रताडना के बारे में बताया और कहा कि समाज में हमारी बहुत बदनामी हो रही है आरपी सिंह व उसके सहयोगियों द्वारा उसे बरबाद कर देने की धमकी दी जा रही है यह कहते-कहते वह अपने कमरे में चला गया रात्रि करीब 11 बजे जब वह कमरे से बाहर नही आया तो उसकी मां ने उसे आवाज दी और कोई उत्तर न मिलने पर वह उसके कमरे में गयी तो देखा कि फैज कमरे में लगे पंखे से झूल रहा है और जब हम लोगो ने उसे नीचे उतारा तो वह मर चुका था। पीडित पिता ने आरपी सिंह व उसके सहयोगियों पर आत्महत्या के लिये दबाव बनाने के सम्बन्ध में कार्यवाही करने की तहरीर दी है। पुलिस ने आरपी सिंह व उसके सहयोगियों पर धारा 306 भा0द0प्र0सं0 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरु कर दी है। उधर हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया मौके पर पुलिय व पीएसी के जवानों समेंत कई थानों के थानाध्यक्ष अपनी पैनी नजर जमाये हुए है। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...