ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बस्ती। जिले में सपा के टिकट वितरण में इस बार समाजवाद की जगह बाजारवाद भारी पड़ा है। पार्टी ने इस बार के टिकट वितरण में तमाम खांटी समाजवादियों को नजरदांज करते हुए शहर के बड़े व्यापारी उमाशंकर पटवा पर दांव लगाया है। पटवा को बस्ती सदर से प्रत्याशी घोषित किया गया है।
बता दें कि पार्टी गठन के बाद से अब तक बस्ती सदर से सपा के टिकट पर कोई भी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत सका है। ऐसे में गैर समाजवादी पटवा पर दांव लगाकर पार्टी ने अपनी बाजारवादी मंशा को जाहिर कर दिया है।
वहीं सदर सीट से टिकट मांगने वालों को अभी भी उम्मीद है कि उनको टिकट मिल सकता है। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के करीबी माने जाने वाले चन्द्रभूषण मिश्र समेत राजसभा सदस्य आलोक तिवारी के करीबी बृजेश मिश्र एवं विधान परिषद सदस्य सन्नी यादव के करीबी महेन्द्र नाथ यादव शामिल है। ये तीनों टिकट की दौड़ में प्रमुख रूप से शामिल हैं और इन्हें उम्मीद है कि इनके नेता आखिरी दम तक कुछ न कुछ उनके लिए करेंगे।
चन्द्रभूषण व बृजेश की क्षवि जहा ब्राह्मण नेताओं की है, वहीं महेन्द्र की छवि पिछडे वर्ग के युवा नेता की है। बहरहाल पटवा के खिलाफ यह मजबूत लाबी सपा के दरबार में लगी हुई है। चारों के समर्थक भी अपने स्तर से सक्रिय हैं।
वहीं सपा का टिकट चाहने वालों में एक नाम सत्येंन्द्र सिंह भोलू का भी है। सत्येन्द्र अमर सिंह का खास है। लेकिन अभी तक उन्होंने टिकट के लिये आवेदन तक नहीं किया है, इसके बाद भी सपा में उनकी मजबूत उपस्थित दर्ज है।
रिपोर्ट : के.एन पाठक / पारस नाथ मौर्या ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती

No comments:
Post a Comment