Thursday, April 21, 2016

महाराजगंज :कोटेदार की मनमानी राशन के लिए हंगामा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महाराजगंज जिले के बैजूडेहरा के कोटेदार शेषनाथ गुप्त के राशन वितरण में मनमानी को लेकर गांव के लोगों ने बृहस्पतिवार को जमकर हंगामा किया। कार्ड धारकों का आरोप था कि अपने चहेते को ही कोटेदार राशन दे रहे थे।

गांव के लोग बृहस्पतिवार सुबह राशन लेने के लिए पहुंचे। गांव वालों का कहना था कि दो माह से कोटेदार राशन नहीं दे रहे। कहा कि गरीबों राशन माफिया से सांठगांठ कर बेच दिया जा रहा है। लोगाें के जाने पर राशन बाटने के लिए तैयार हुए तो कुछ चिन्हित लोगों को ही राशन दे रहे थे। शेष लोगों को सूची में नाम होने के बाद भी अपात्र कह करके राशन नहीं दिया गया। इसी बात पर कार्डधारकों ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ लोगों के बीच बचाव से मामला शांत हुआ। गांव वालों ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग उच्च अधिकारियों से की है। कोटेदार का कहना है कि 64 क्विंटल गेहूं व 27.64 क्विंटल चावल का उठान किया गया है। यह सच है कि कुछ अपात्रों का नाम सूची में है। जिन्हें राशन नहीं दिया जा रहा था। जब पूछा गया कि क्या आप राशन सूची में अपात्र लोगों के अनुसार उठान नहीं किए तो कोटेदार चुप हो गया। कुसमावती देवी, राजमती, रामअचल, बरसाती देवी यशोदा, श्यामसुंदर सिंह, अंबिकेश सिंह समेत भारी संख्या में कार्डधारक मौजूद थे।
▶कोटेदार की मनमानी से आक्रोशित हुए ग्रामीण

पनियरा क्षेत्र के ग्राम सभा बैजूडेहरा मे कोटेदार के सरकारी गल्ले की दुकान पर आज वृहस्पति वार को ग्रामीण तब आक्रोशित हो गये जब कोटेदार सूची मे दर्ज नाम को अपात्र बता कर राशन नही दे रहा था । गांव वालो का आरोप था कि दो महिने से राशन नही बाॅटा जा रहा है । गरीबों की हक का राशन आए दिन रशन माफियाओ से मिलकर डकार जाया  करते है ।किसी और किसी तरह' आज राशन बॅटना भी शुरू हुआ तो कोटादार गरीबों का शोषण कर कुछ लोगों को अपात्र बताकर राशन नही दे रहा था ।इस सम्बंध मे जब कोटेदार से पूछा गया तो बताया कि 64 कुन्टल गेहूँ ,27 कुन्तल 49 किग्रा चावल का उठान किए है ।  जो कि 380 कार्ड धारको के लिए है ।इस मौके पर अम्बिकेश सिंह, हीरा , श्यामसुंदर सिंह,  रमेश, संदीप यादव, मेवाती देवी , राजमती , संजय गौड़ , कुसुमावती देवी , कौशिल्या , यशोदा देवी सहित लगभग दो दर्जन कार्ड धारक मौके पर विरोध कर रहे थे

रिपोर्ट : राम बहादुर ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...