ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो कुशीनगर : यूपी पुलिस के बेलगाम दरोगाओं की एक और कारस्तानी सामने आई है. जिले के तमकुहीराज के विधायक एवं कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू के खिलाफ डकैती, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि गाड़ियों की चेकिंग में रोकी गई एक गाड़ी छोड़ने की पैरवी करने विधायक थाने गए थे और दरोगा से उनकी कहासुनी हो गयी इसके बाद दरोगा की तहरीर पर ही रिपोर्ट दर्ज कर ली गई. उनपर 307, 397, 186, 183,504, 506 की धाराये लगायी गयी है.
सोमवार को बनरहा मोड़ पर पुलिस वाहन चेक कर रही थी. इसी बीच उधर से गुजर रहे एक बाइक सवार युवक को पुलिस ने रोककर गाड़ी के कागजात मांगे. युवक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. खुद को कांग्रेस कार्यकर्ता बता रहे युवक ने पुलिस पर ड्राइविंग लाइसेंस न होने के बदले घूस का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए फोन से जानकारी विधायक अजय कुमार लल्लू को दी.
विधायक के कहने पर युवक ने वहां मौजूद दरोगा सदानंद की ओर अपना फोन बढ़ाते हुए कहा कि विधायक बात करना चाहते हैं. दरोगा ने फोन पर विधायक से बात करने के इन्कार कर किया. दरोगा के ऐसे रुख की जानकारी मिलने पर विधायक खुद बनरहा मोड़ पहुंच गए. दरोगा से उनकी फोन पर बात न करने के मुद्दे पर नोकझोंक शुरू हो गई. इस बीच कुछ और कांग्रेस कार्यकर्ता वहां जुट गए.

No comments:
Post a Comment