Thursday, March 7, 2019

बाराबंकी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने में नामजद आरोपी पर मेहरबान है बीडीओ हैदरगढ़




टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बाराबंकी जनपद में हैदरगढ़ खंड विकास अधिकारी की कुर्सी पर काबिज राकेश प्रसाद को लेकर के इस समय ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी के बीच चर्चाओं का बाजार किस कदर गर्म है कि एक तो उनके द्वारा जो वसूली की जा रही है उसके लिए बकायदा एक एजेंट को नियुक्त कर दिया गया है तो वह उस एजेंट पर खंड विकास अधिकारी इस कदर मेहरबान है कि विकास विभाग के अंतर्गत त्रिवेदीगंज सिद्धौर का चार्ज मिलने के बाद सारी कृपा बीडीओ द्वारा एक खास व्यक्ति पर बरसाई जाती रही और इस खास कृपा का एक खास मकसद भी होता है यह सभी जानते हैं।

 चर्चा का बाजार इसलिए गरम है कि बीडीओ द्वारा सपा नेता के रूप में विख्यात लल्लू यादव पर इस कदर बरसता है कि लल्लू यादव को सुबेहा पुलिस द्वारा बीते दिनों मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने को लेकर के गांव में नामजद किए गए कई लोगों के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज किया गया था उसमें सपा नेता लालू यादव मुख्य रूप से भी शामिल हैं लेकिन बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया इस कहावत को पूरा करते हुए वीडियो द्वारा इस सपा नेता पर इस कदर कृपा बरसाए जा रही है कि विकास विभाग के जरिए होने वाले किसी भी काम को वह चाहे वीडियो आवास की मरम्मत हो इंटरलॉकिंग का काम हो सीसी रोड निर्माण हो आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण हो सभी इसी एजेंट के जरिए वीडियो द्वारा कराया जा रहा है कुछ प्रधानों का यह भी कहना है कि बीते दिनों त्रिवेदीगंज के चार्ज पर साहब की फरमाइश पर प्रधान और सेक्रेटरी से खास सेक्रेटरी उत्तम वर्मा द्वारा वसूली करके एक महंगा मोबाइल भी साहब को दिया गया था जिसकी कीमत एक लाख से ऊपर आकी गई है बताया जा रही है कि काम करने के लिए लोग ऐसे आदेश का पालन करने में लगे रहते हैं और तो और वीडियो पर इस कदर डोरे डाल रखे हैं वीडियो भी पूरे खुले हादसे में सपा नेता पर इस कदर मेहरबान है कि सभी काम इसी के जरिए कराए जाते हैं जिसकी वजह मोटा कमीशन और सट्टा का खेल होना स्वाभाविक है भाजपाइयों को और भाजपाइयों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से लेकर मुख्य मंत्री मंडल अध्यक्ष का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों से की जाएगी अब ऐसे में साफ जाहिर है कि जरिए सांठगांठ के खेल के जरिए वीडियो की मेहरबानी इस कदर है कि सारे काम उसी को जोड़-तोड़ करके मिल रहे हैं। वीडियो इस पार्टी विशेष के व्यक्ति की मेहरबानी भी सवालों के घेरे में है कि कही न कही ये चुनाव भी प्रभावित कर सकते हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...