Saturday, March 9, 2019
शर्मनाकःबेटी के शव के लिए रिश्वतखोरों के आगे गिड़गिड़ाता रहा गरीब बाप, नही आई दया
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
हरदोई बेबस बाप के पास नही थे पैसे तो उसकी बेटी के शव को कर दिया गया किनारे! दूसरे दिन हुआ पोस्टमार्टम, अपनी ही बेटी का शव हासिल करने के लिए एक बाप को उधार रुपये लेकर रिश्वत देनी होगी, ऐसा तो कभी किसी ने सोंचा नही था। एक गरीब बाप के लिए इससे बुरे हालात और क्या होंगे कि उसकी इकलौती बेटी उसके सामने ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दे, और जब उसके पोस्टमार्टम की नौबत आई तो स्वास्थ्य कर्मियों ने रिश्वत मांगी। पैसे न होने पर बेटी का शव साइड कर दिया गया, खैर जैसे-तैसे बेबस बाप ने वापस गांव जाकर पैसे का प्रबंध किया और करीब 04 घण्टे जब बाद वापस पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा तो देर हो चुकी थी। नतीजन दूसरे दिन शव का पोस्टमार्टम किया गया। इतवारी ने द टेलीकास्ट को अपना दुखड़ा सुनाया तो हैरान कर देने वाला मंजर सामने आया।
टड़ियावां थानाक्षेत्र के कटका गांव का निवासी इतवारी की 15 वर्षीय बेटी ममता ही उसके घर की शान थी। इतवारी मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था कि इसी बीच बीते 06 मार्च को ममता ने गलती से जहरीली दवा खा ली, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया किन्तु ममता ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया था।
उसी दिन शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। जहां सचान नाम के फार्मासिस्ट ने शव का पोस्टमार्टम करने के एवज में 01 हजार रुपये मांगे। गरीब बाप के पास मुश्किल से 200 रुपये ही थे, जिससे काम नही चल सका। इतवारी ने बताया कि वह शव को वहीं छोड़कर वह वापस अपने गांव पहुंचा और लोगों से उधार रुपये लेकर करीब 04 घण्टे बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर तब तक काफी रात हो चुकी थी, जिससे उसकी बेटी का पोस्टमार्टम नही किया गया।
दूसरे दिन जब रिश्वत दी तो शाम को उसकी बेटी का पोस्टमार्टम हो सका। सीएमओ का कहना है कि वह मामले की जानकारी कर रहे हैं।
ऐसा केवल एक बाप के साथ नही बल्कि हर किसी के साथ होता है, तकलीफ तब होती है जब कोई गरीब लाख मन्नतें करता है फिर भी इन भ्रष्टाचारियों का दिल नही पसीजता। मानवता को शर्मसार कर देने वाली ऐसी घटनाओं पर आखिर कब लगाम लगेगी ये सवाल हर गरीब व्यक्ति सरकार से पूछता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
All
SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशा...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो गोंडा : शिक्षा की गुणवत्ता की पड़ताल कराने के लिए शुक्रवार को इटियाथोक व मुजेहना ब्लॉकों में संचालित 250 परिषदी...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो अमरोहा संभल में आतंकियों के पकड़े जाने के बाद खुफिया एजेंसियों और एलआईयू की नजरें जिले पर गड़ गईं हैं। एलआईयू ने शनिवा...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो रब से सोना इश्क’ और ‘दो दिल बधे एक डोरी से’ जैसे धारावाहिकों में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री मानसी श्रीवास्तव अब लोकप्र...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो सोनम गुप्ता के बेवफा है कि नोट के बाद अब समाजवादी पार्टी छोड़ने वाली पंखुड़ी पाठक बेवफा है लिखी 2000 की नोट सो...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो मुंबई . फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में अपने अभिनय के चलते बतौर एक्ट्रेस पहचान बनाने वाली गौहर खान का आज ला...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बिजनौर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की खिलाफत करने वाली विधायक रुचि वीरा को समाजवादी पार्टी ने बर्खास्त...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो गत वर्ष अक्तूबर में जेट एयरवेज के एक विमान में हाइजैक की अफवाह उड़ाने वाले मुंबई के एक ज्वेलर को राष्ट्रीय उड़ान प...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती। दो थाना क्षेत्रों में किशोरी और युवती को अगवा करनेे का मुकदमा दर्ज हुअा है। छावनी क्षेत्र के व्यक्ति ने तहरीर दी...
-
सुभाष सिंह ब्रेक न्यूज ब्यूरो गोंडा जयराम यादव हत्याकांड के आरोपी बलरामपुर सदर विधायक जगराम पासवान के दो भाइयों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ...

No comments:
Post a Comment