Thursday, March 7, 2019

बाराबंकी : पुनिया की लुटिया डुबोने में लगे ठेकेदार कार्यकर्ता,लोकसभा चुनाव में बन सकते हैं हार का मुख्य कारण



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बाराबंकी : पी एल पुनिया ने विकास कार्य में तो बाराबंकी में विकास की गंगा बहा दी लेकिन इनसे जुड़े ठेकेदार कार्यकर्ताओ ने अपने निजी स्वार्थ के चलते छोटे तबके के लोगों की बली चढ़ा दी थी।लोगों के बीच चर्चा का विषय है। आम जनता के लिए आये विकास संसाधनों में नल, सोलर लाइट, इंटरलॉकिंग जैसी योजनाओं को आम जनमानस तक न पहुँचा के ठेकेदार कार्यकर्ताओ ने अपने चहेतों और रिश्तेदारों में ही बांट लिया।कई ठेकेदार कार्यकर्ताओ के ऊपर नल, सोलर बेचने का भी आरोप खूब लगा।कई ठेकेदार कार्यकर्ताओं ने इस अवसर का लाभ उठाया बाद में पुनिया के पेंच कसने पर वे उनको छोड़ भागे और जैसे ही लोकसभा चुनाव के आते ही पूर्व सांसद पी एल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया ने टिकट की दावेदारी पेश की तो वही पूर्व में लाभ पा चुकी ठेकेदारो की फौज फिर से उनके बेटे से जुड़ने लगी जो कि आमजनमानस में इस समय खूब चर्चा का विषय बना है।लोग आज भी पुनिया का बखान करते हैं और उनसे जुड़ने का प्रयास करते हैं लेकिन सामने खड़े ठेकेदारों को पाते हैं जिसके चलते लोग आज भी इनके कार्यक्रम स्थल का जायजा दूर से लेते रहते हैं और सीधे जुड़ने का प्रयास करते हैं लेकिन ठेकेदारों के आगे उनकी एक भी नहीं चलती है। इनके आस पास ठेकेदारों के जाल के आगे जनता का हित बेकार हो जाता है ऐसा ही रहा तो चुनाव में कही इसका ख़ामियाज़ा न भुगतना पड़े इन ठेकेदारों का जनता के बीच में न कोई भी अस्तित्व है और न ही कोई वोटबैंक है जो कि आमजनमानस में इस समय खूब चर्चा का विषय बना है।लोग आज भी पुनिया का बखान करते हैं और उनसे जुड़ने का प्रयास करते हैं लेकिन सामने खड़े ठेकेदारों को देख मायूस हो जाते हैं कि इनके आगे किसकी चलेगी। तनुज के आगे पीछे ठेकेदारों की फौज को मंडराते देखकर और पूर्व में ठेकेदार कार्यकर्ताओ द्वारा किए गए कार्यों को यादकर जनता कांग्रेस से दूर जाने लगी है और यही फौज लोकसभा चुनाव में तनुज के अरमानों पर पानी फेर सकती है।वक्त रहते अगर इन ठेकेदारों और चाटुकारों पर नकेल न कसी गई तो लोकसभा में विजयश्री का सपना देख रहे तनुज को हार का सामना करना पड़ सकता है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...