Thursday, March 7, 2019

बाराबंकी : घोटाला..बाउंड्रीवाल केवल 20 फीट और खर्च लाखो में,प्रधान और सेक्रेटरी भर रहे अपनी जेबें


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी : एक ओर जहां बेसिक शिक्षा विभाग में ड्रेस बनवाने के लिए 200 रुपये प्रति छात्र की दर से बनवाने के लिए हेडमास्टर को जिम्मा दे दिया जाता है लेकिन जिसमे सरकार को अधिक रकम खर्च करनी होती है जैसे जूता, मोजा, बैग उसके जिम्मा ठेकेदारी प्रथा से किया जाता है। जो काम 200 मे नामुमकिन है उसके लिए हेडमास्टर को कड़े निर्देश है तो वही अधिक रकम का काम सरकार अपने जिम्मे लेती है। ऐसा ही मामला बाउंड्री निर्माण का है जिसमे सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग को करीब 2000 रुपये मीटर की दर से मानक निर्धारित है लेकिन इसी काम के लिए जिम्मा जब विकास विभाग को सौंपा तो उसकी रकम प्रति मीटर 10000 निर्धारित है। ऐसे में सरकार का दो तरफा खेल एक ही काम के लिए विभाग बदलते ही 10 गुना पहुँच जाता है।

हैदरगढ़ के सराय चौबे स्कूल की बाउंड्रीवाल का भी ऐसा ही हाल है जहां लगभग 20 फुट बाउंड्रीवाल की मरम्मत में ही करीब लाखों का खर्च कर दिए गए है और ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान और सेक्रेटरी ने अपनी जेबें भरने के लिए बाउंड्रीवाल में लाखों का खर्च दिखाया है और बनी भी मानक बिहीन है जो कि कुछ ही दिनों में फिर गिर जाएगी। जबकि विकास विभाग द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग पहले भी स्कूल शौचालय में किया गया है और जो आज भी भ्रष्टाचार का मारा है और आज भी संचालित नहीं है। शौचालय हो या फिर इंदिरा आवास से प्रधानमंत्री आवास लेकिन इसको देखने वाला कोई नही है। ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय बनवा कर हेडमास्टर को सौप दिया गया है लेकिन पानी की कोई व्यवस्था नही है। बच्चे बाहर शौच करने को अभी भी मजबूर है। हेडमास्टर का कहना है की प्रधान द्वारा शौचालय बनवा दिया गया है लेकिन पानी की व्यवस्था और सफाई रोज न होने की वजह से बच्चे बाहर जाने को मजबूर है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...