Tuesday, March 5, 2019

बाराबंकी :खनन माफियाओ पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही,SDM के आदेश पर शिकंजा,खनन माफियाओं में हड़कंप



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी :पूर्वांचल एक्सप्रेसवे निर्माण में नियम कानून ताक पर,तालाब, बंजर, परती पर भी अवैध खनन ,NGT के आदेशों खुलेआम उड़ाया जा रहा मजाक,आबादी बंजर परती पर गांव में करवा रहे खनन, हैदरगढ़ तहसील के नरेन्द्रपुर,मदरहा,अखैयापुर, जलालपुर,रौनी,दाउतपुर,कामालाबाद,गंगापुर,संसारा, बीजापुर, टीकाराम घाट,ताला कुड़वा,गेरावा,कोलवा सहित कई क्षेत्रों में चल रहा है अवैध खनन,अवैध खनन के इस कारोबार में एसडीएम के निर्देश पर नायाब तहसीलदार ने अब तक बड़ी कार्यवाही की है ,जिससे खनन माफ़ियाओं के हौसले पस्त हो गए है, जानकारी के मुताबिक सुबेहा अन्तर्गत ग्राम कोलवा, तथा गेरावा में हो रहे अवैध खनन की सूचना पर उप जिलाधिकारी के निर्देश पर, नायब तहसीलदार अजय यादव के नेतृत्व में राजस्व टीम उक्त ग्राम सभा में छापा मारा, जहाँ तालाब सहित ग्राम सभा कोलवा की जमीन गाटा सं 355/0,414पर गायत्री प्रोजेक्ट द्वारा बिना किसी अनुमति के, यहां तक कि काश्तकारों की सहमति के बिना उनके खेतों से जबरदस्ती खनन किया जा रहा था ।


जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ परिक्षेत्र से निकलने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मिट्टी पटाई का कार्य जोरों पर चल रहा है इस कार्य को करवाने के लिए शासन द्वारा यूपीडा के कर्मचारियों को निर्देश दिये गये थे कि किसानों की जमीन से मिट्टी निकालने पर मिट्टी का मुवावजा बातौर किसान को दिया जायेऔर और बिना अनुमति के किसी भी सरकारी जमीन पर अवैध खनन नही किया किया जाना चाहिए लेकिन यूपीडा के ठेकेदारों द्वारा शासन द्वारा बनाये गये नियमो को तांख पर रख कर क्षेत्र बिना परमिट बिना परमीशन के अवैध खनन कर रहे थे।
यही नही इन दबंग खनन माफियाओं द्वारा क्षेत्र के कई ग्रामीणों के खेतों को अपना निशाना बनाया और बिना मानक के खनन करवा लिया और उसका मुवावजा भी किसान को नही दिया। पूर्व में इसकी शिकायत दर्जनों किसनों ने उपजिलाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक किया था, राजस्व टीम ने मौके से एक पोकलैन्ड मशीन, तीन डम्फर जब्त कर, थाना अध्यक्ष सुबेहा के सुपुर्द कर दिया ।अवैध खनन की खबरें प्रकाशित होने, तथा किसान संगठनों की शिकायत के बाद भी खनन माफियाओ पर कार्यवाही ना होने से, उनके हौसले बुलंद हो गये थे ।किसानों को डरा धमकाकर दस से पन्द्रह फीट तक मिट्टी निकाली जा रही थी ।परन्तु नव नियुक्त उप जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह के सख्त रवैये से क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया ।जनमानस में पुलिस, प्रशासन के खिलाफ फैला असंतोष शायद अब विश्वास में बदल जाये कि कोई  चाहे जितना प्रभावशाली क्यों न हो, देर से ही सही ।प्रशासन कार्यवाही करने में सक्षम है ।प्रशासन द्वारा खनन माफियाओ के विरुद्ध की गई कार्यवाही क्षेत्र में चर्चा का विषय  बन गयी है ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...