Saturday, March 9, 2019

गुटबाजी की भेंट चढ़ जाएगा गठबंधन,वर्चस्व की लड़ाई में लगे है दोनों दल के नेता



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बाराबंकी :  सपा बसपा गठबंधन की घोषणा होने के बाद अब वर्चस्व की लड़ाई को लेकर के सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं सहित कद्दावर नेताओं में आपसी मतभेद जनता के बीच पैर पसार चुका है जिसका असर जहां क्षेत्र में दिख रहा है तो मंच साझा करने में भी ऊंची कुर्सी का फेर साफ दिखता है। चुनावी लड़ाई शुरू होने से पहले क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के मन का हाल जानने के लिए जब होटलों और चौराहे पर नब्ज टटोली गई तब कुछ नेताओं ने दबे मन से तो कुछ ने मुखर हो कर के अपनी बात जनता के बीच रखने से परहेज नहीं करी। इसी कड़ी में देखा गया कि जहां गठबंधन के बाद बाराबंकी जनपद की सीट सपा के खाते में आई तो इसकी वजह से बसपाइयों में चुनाव को लेकर के खुमार ठंडा पड़ गया तो वहीं अब बसपाई केवल गठबंधन को जिंदा रखने के लिए दबे मन से जी तोड़ मेहनत करने का दावा कर रहे हैं लेकिन हालत कुछ उलट है। कार्यक्रमों के मंच पर और जनसंपर्क में आपसी रार और पुराने मतभेद व जातीय समीकरण और एक दूसरे को नीचा दिखाने की कवायद भी साफ तौर पर दिखाई पड़ रही हैं ।बहन जी ने भले ही अपने कार्यकर्ताओं को सपा के समर्थन में जनसंपर्क और वोट देने की अपील कर रखी हो लेकिन वर्चस्व की लड़ाई के आगे आलाकमान का आदेश भी सिफर मालूम पड़ता है और तो और कुछ लोगों का यहां तक कहना है कि आलाकमान का आदेश है तो केवल मौके पर मौजूद रहना है लेकिन बहुत ज्यादा जी तोड़ मेहनत नहीं करनी है ऐसे में अगर साफ तौर पर जाहिर है कि सपा नेता के द्वारा अगर सीट पर कब्जा कर लिया जाता है तो फिर सपा नेताओं की चलेगी या बसपाइयों की इस बात का मलाल है।

 इसकी वजह से बसपाई अपने को पीछे खींचने में लगे हुए हैं या दोनों की कमान रहेगी और किस का आदेश माना जाएगा यह भी कार्यकर्ताओं को समझ नहीं आ रहा है।चुनावी घमासान में पूरे जिले में कार्यकर्ता ये नहीं समझ पा रहे कि आखिर इस गठबंधन की राजनीति में किस पार्टी की चलने वाली है।इसी बात को लेकर जहाँ गठबंधन पार्टी के नेताओं की स्थिति असमंजस सी बनी है तो सोंचिए आमजनमानस पर क्या असर होगा?

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...