प्रतापगढ़ में आज पुलिस की सुरक्षा में मेडिकल कराने आई महिला को उसके पति ने केरोसिन डालकर आग के हवाले कर दिया। महिला को गंभीर हालत में इलाहाबाद रेफर किया गया है।
पति के अवैध संबंध होने के कारण अक्सर मारपीट से पीडि़त महिला ने कल पुलिस से शिकायत की थी। इसी कारण आज उसका मेडिकल होना था। पुलिस के साथ जिला अस्पताल में मेडिकल कराने पहुंची महिला को पति ने केरोसिन डालकर अस्पताल चौकी के सामने जिन्दा जलाने का प्रयास किया। गंभीर हालत में महिला को इलाहाबाद रेफर किया गया है। महिला को बचाने में दो और लोग झुलस गये है। महिला प्रतापगढ़ के आजाद नगर की निवासी है। उसको कोतवाली क्षेत्र के जिला जिला अस्पताल के सामने जलाकर मारने का प्रयास किया गया।
No comments:
Post a Comment