Tuesday, April 19, 2016

आगरा : कोल्ड ड्रिंक से निकली छिपकली, लड़की की हालत गंभीर

इन दिनों गर्मी से बचने के लिए अगर आप कोल्ड ड्रिंक का सहारा लेते है तो सावधान हो जाइए क्योंकि कहीं आप कोल्ड ड्रिंक के चक्कर में जहर का सेवन तो नहीं कर रहे जिससे आप बीमार भी हो सकते है। जी हां, आगरा में एक लड़की कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद से ही गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
दरअसल आगरा के शाहगंज इलाके से अंकिता चौधरी ने नाम की एक लड़की ने गर्मी से बचने के लिए एक दुकान से स्लाइस की बोतल खरीदी और पीने लगी लेकिन थोड़ा पीने के बाद उसे उलटी होनी शुरू हो गई। जबा लड़की ने उस बोतल को गौर से देखा तो उसके होश उड़ गए उस बोतल में छिपकली जैसी चीज पड़ी थी इसके बाद अंकिता की हालात और भी ज्यादा बिगड़ गई। अंकिता को गंभीर हालात में आगरा के ऐस ऐन अस्पताल में भर्ती कराया गया है अंकिता के परिजनों के मुताबिक जब उन्होंने कंपनी के लोगो से बात की तो उन्होंने कुछ भी करने से मना कर दिया। इसके बाद जब परिजन इसकी शिकायत थाने  लेकर पहुंचे तो पुलिस ने भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया फिलहाल परिजन बेहद परेशान है और जिस कंपनी की ये बोतल है उस पर कार्रवाई का मन बना चुके हैं।कोल्ड ड्रिंक से निकली छिपकली, लड़की की हालत गंभीर

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...