Tuesday, April 19, 2016

हाथरस : गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, नौ की मौत

हाथरस। चंदपा थाने से कुछ दूरी पर सोमवार तड़के कुछ पशु चोर पकड़े जाने के डर से 38 गोवंश से भरे दस टायरा ट्रक को खड़ाकर भाग गए। पुलिस ने जब पूरी तरह तिरपाल से ढके हुए ट्रक को खोला तो अंदर मवेशियों की हालत देखकर उनकी आंखें नम हो गईं। आठ गोवंश के अलावा एक का गर्भस्थ बच्चा भी मृत पाया गया। बाकी सभी की हालत भी बेहद दयनीय थी। सभी गायों को इगलास रोड स्थित बालाजी गौ अस्पताल लाया गया। यहां मृत गोवंश को पुलिस ने दफना दिया।

पुलिस के मुताबिक थाने पर चेकिंग के लिए पुलिस की जीप खड़ी होने की जानकारी मवेशी चोरों को लग गई थी, जबकि ट्रक के पीछे मोबाइल पुलिस की मौजूदगी से मवेशी चोरों का हौसला जवाब दे गया और वह भाग गए। चोरों ने ट्रक को दो हिस्सों में बांटा हुआ था। ऊपर के हिस्से में कम वजन वाले गोवंश को रखा था और नीचे के हिस्से में ज्यादा वजन के गाय और सांड़ भूसे की तरह भरे हुए थे।police cought a truck of cows, 9 killed

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...