Tuesday, March 15, 2016

मूर्तियो वाली सरकार भी देख रही समाजवादी विकास : अखिलेश

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में मंगलवार को चार साल पूरे करने पर अखिलेश यादव ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान विकास के कई काम किए और कई चल रहे हैं। ये विकास कार्यक्रम पूरे होने के बाद प्रदेश की अर्थव्यवस्था में बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि जनता और समाज में इस बात का मैसेज है कि हम अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा अब जमाना रिटर्न गिफ्ट का है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जनता उन्हें रिटर्न गिफ्ट जरूर देगी। इस मौके पर उन्होंने बिजली की दो परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद कानून व्यवस्था में कमी को स्वीकार किया और कहा कि इसमें और सुधार लाया जाएगा।
मायावती को भी दिख रहा यूपी में विकास
इस मौके पर अखिलेश ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का नाम लिए बगैर कहा कि मूर्तियां लगाने वाली सरकार को भी अब समाजवादी विकास की भाषा समझ में आ गई है। इसलिए अब वो भी विकास की बात कर रही है। अब वो लोग कहते हैं कि यदि यूपी में सरकार बनेगी तो कोई मूर्ति नहीं लगाई जाएगी। सपा सरकार ने विकास किया इसे बसपा और भाजपा जानती है लेकिन इस मामले में बात नहीं करना चाहती।
अखिलेश ने कहा आॅफ लाइन हुआ विपक्ष
उन्होंने कहा कि विपक्षी हमारे द्वारा किए गए विकास को तो मानते हैं लेकिन वे उसकी बात करने की जगह कहते हैं कि कानून व्यवस्था खराब है। कानून व्यवस्था को अब अधिकारियों के साथ हम लोग भी माॅनिटर करेंगे। हमारे द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से अर्थव्यवस्था में बदलाव आएगा। इस बदलाव का फायदा सभी को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे विकास को देखकर कई विपक्षी आॅफलाइन हो गए हैं तो कुछ आॅउट आॅफ नेटवर्क हो गए हैं।
जनता ने आशीर्वाददिया तो 24 घंटे देंगे बिजली
अखिलेशने कहा कि हर गांव तक बिजली पहुंचाने में काफी मेहनत लगी। ये कोई आसान काम नहीं था। पुरानी सरकारों ने अगर ये काम पहले किया होता तो यूपी की तस्वीर ही कुछ और होती। आज हम बिजली के घंटे बढ़ाने की जगह 24 घंटे बिजली देत। यदि जनता ने फिर आर्शीवाद दिया तो हम 24 घंटे बिजली जरूर देंगे।इस मौके पर उन्होंने पाॅवर काॅरपोरेशन विभाग से संबधित किसी भी समस्या के लिए 1912 नम्बर की हेल्प लाइन सेवा की भी शुरूआत की।
आठ धार्मिक स्थलों को दी 24 घंटे बिजली
अखिलेश ने बढ़ी हुई उत्पादन क्षमता के मुताबिक बने नए रोस्टर का बटन दबाकर चालू किया। इस मौके पर अलग-अलग आठ धार्मिक स्थलों पर 24 घंटे बिजली देने की घोषणा की। इसमें बाराबंकी का देवा, नजीबाबाद,वृंदावन, मथुरा, सारनाथ, कुछासा और श्रावस्ती के धार्मिक स्थल शामिल हैं। संभल का सतमौली गांव वो आखिरी गांव बना, जहां पहली बार बिजली पहुंची। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने समाजवादी सुंगध का भी लोकार्पण किया। इसमें ताजमहल, बनारस के घाट, रूमी गेट और कन्नौज की खुशबू शामिल है। मुख्यमंत्री ने अनपरा-डी की सातवीं यूनिट और सब स्टेशनों का भी लोकार्पण किया।
हम डेमोके्रटिक हैं
इस मौके पर जब उनसे पूछा गया कि आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है। उन्होंने कहा कि हम डेमोक्रेटिक और लिबरल हैं। जब सबकी सुनते हैं। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...