Wednesday, March 16, 2016

ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मिलेगी राहत, सीएम ने दिए निर्देश

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी में ओलावृष्टि से किसानों की बरबाद फसल से गांवों में मचे कोहराम की गूंज मंगलवार को मुख्यमंत्री के चार साल पूरा होने के समारोह में सामने आई। दरअसल, किसी विधायक के साथ आए कुछ किसानों ने समारोह के दौरान आगे बढ़कर एक पर्चा मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मियों को पकड़ा दिया। यह आपाधापी होते देख मुख्यमंत्री का ध्यान भी उस पर्चे की तरफ गया तो उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मियों से वह पर्चा ले लिया। पर्चा पढ़ा तो अख‍िलेश ने उन किसानों को हाथ उठाकर आश्वस्त कर दिया।
समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुई क्षति का विस्तृत आंकलन कराकर अपनी रिपोर्ट शीघ्र भेजें, ताकि किसानों को मुआवजा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है।
यादव ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी जिलाधिकारी ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत प्रदान करने की कार्रवाई प्रारम्भ कर दें और इस कार्य में पूरी पारदर्शिता व सावधानी बरती जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसानों को राहत पहुंचाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता पाई जाएगी, तो सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रभावित किसानों के प्रति उत्पीड़नात्मक कार्रवाई न किए जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए हैं।
33 फीसदी से अध‍िक नुकसान का आंकलन :
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद सचिव एवं राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा आज कृषि फसलों की क्षति के सम्बन्ध में प्रदेश के सभी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से वार्ता की गई। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार जनपद बांदा, हमीरपुर, महोबाद, जालौन, फतेहपुर, गाजीपुर, जौनपुर, लखनऊ, सीतापुर, फिरोजाबाद, आगरा, अलीगढ़ एवं भदोही में 33 प्रतिशत या उससे अधिक फसलों की क्षति ओलावृष्टि के कारण हुई है। जनपद फतेहपुर द्वारा 25 करोड़ रुपए की क्षति का आंकलन भेजा गया है। बाकी ज‍िलों के लिए कृषि फसलों की क्षति का सर्वे कराकर विवरण शीघ्र भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...