Friday, March 18, 2016

बीजेपी के 40 विधायकों के कट सकते टिकट

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी भाजपा में टिकट मिलने का नया नियम लागू होने से विधायकों में खलबली मच गर्इ है। इससे फिर से विधानसभा जाने का सपना देख रहे कर्इ विधायकों की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है क्योंकि भाजपा अध्यक्ष के नियम पर खरा नहीं उतरने पर उनका टिकट कट जाएगा।
विधानसभा चुनाव से पहले अक्सर नेताओं में टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो जाती है। इससे बचने के लिए भाजपा ने इस बार टिकट बंटवारे के लिए नया पैतरा अपनाया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश में टिकट बांटने का खाका कुछ इस तरह तैयार किया है, जिससे 40 से ज्यादा विधायकों के टिकट कटने के आसार बन गए हैं।
सोशल मीडिया बना पैमाना
दरअसल, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने सोशल मीडिया को उम्मीदवारी का पैमाना बना दिया है। मतलब, जो नेता सोशल मीडिया पर जितना सक्रिय होगा, उसका टिकट उतना पक्का होगा।
टिकट चाहिए तो दिखे प्रभाव
अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सभी छोटे-बड़े नेताओं को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहने की बात कही है। उन्होंने सबसे सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने की बात भी की है।
25 हजार पर एमएलए व 50 हजार लाइक्स पर एमपी का टिकट
अमित शाह ने विधायकों को फेसबुक पर 25 हजार लाइक्स हासिल करने का फरमान सुनाया है, जबकि सासंदों के लिए ये आकड़ा 50 हजार निर्धारित किया गया है। बैठक में अमित शाह ने साफ कहा कि पार्टी की तरफ से टिकट बांटते समय इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि अपने क्षेत्र में कौन सा नेता कितना लोकप्रिय है। इसका पता उसके फेसबुक पेज से लगाया जाएगा।
कर्इ विधायकों को छूट रहा पसीना
अमित शाह ने फेसबुक लाइक्स का जो पैमाना तय किया है, उससे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के 40 से ज्यादा विधायकों के टिकटों पर तलवार लटकती दिख रही है।
वरुण गांधी ने योगी व महेश शर्मा को पछाड़ा
गौतमबुद्ध नगर के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा का फेसबुक पेज डॉ. महेश शर्मा भाजपा के नाम से बना हुआ है। उनके पेज पर अब तक 1 लाख 69 हजार 777 लोगों ने लाइक किया है। वहीं, योगी आदित्यनाथ के फेसबुक पेज पर अब तक 3 लाख 39 हजार 92 लाइक्स हैं। ये महेश शर्मा के पेज से दोगुने हैं। जबकि वरुण गांधी इन दोनों से बहुत आगे हैं। उनके फेसबुक पेज पर अब तक 22 लाख 52 हजार 462 लाइक्स हैं। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले यूपी चुनावों में इन तीनों में से एक भाजपा का सीएम कैंडिडेट हो सकता है।
अब शुरू होगी नर्इ दौड़
कुछ विधायकों का फेसबुक अकाउंट सर्च करने पर उनके तीन से चार पेज देखने को मिले हैं, लेकिन उन पेजों के आंकड़े भी दम तोड़ते नजर आए। वहीं, पार्टी अध्यक्ष के फरमान के बाद अब नेताओं में सोशल मीडिया में ज्यादा एक्टिव होने की होड़ जल्द ही देखने को मिल सकती है।
सोशल मीडिया पर इन नेताआें का हाल
शहर- विधायकों के नाम- आंकड़े
मेरठ- संगीत सोम- 3,09,213 लाइक्स
मेरठ- लक्ष्मीकांत बाजपेयी- 2,962 लाइक्स
नोएडा- विमला बाथम- 4756 फेसबुक फ्रेंड
शामली- सुरेश राणा- 4992 फेसबुक फ्रेंड
मुजफ्फरनगर- कपिल देव अग्रवाल- 3351 लाइक्स
बरेली- राजेश अग्रवाल- 4448 फेसबुक फ्रेंड
कानपुर- सलिल बिश्नोई- 5000 फेसबुक फ्रेंड
बनारस- रविंद्र जायसवाल- 4334 लाइक्स
आगरा- योगेंद्र उपाध्याय- 1109 लाइक्स
मेरठ कैंट- सत्यप्रकाश अग्रवाल- 5000 फेसबुक फ्रेंड 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...