ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर में एक सपा नेता के बेटे ने एक छेड़खानी का विरोध करने पर 11वीं की छात्रा की जमकर पिटाई कर दी और छात्रा के कपड़े भी फाड़ दिए जिसके बाद पीड़ित छात्रा के परिजनों ने दबंग युवक की गिरफ़्तारी के लिए गोविन्द नगर थाने की दादा नगर फैक्ट्री चौकी का घेराव किया.
गोविंद नगर के विवेकानंद मलिन बस्ती के रहने वाले फैक्ट्रीकर्मी की पुत्री बीते शुक्रवार को स्कूल में एग्जाम देने के लिए गई थी.एग्जाम के दौरान जब छात्रा को प्यास लगी, तो वह पानी पीने के लिए क्लास से बाहर आई. जहां उसी स्कूल में पढ़ रहे सपा नेता राजनाथ यादव के बेटे ब्रजकिशोर ने छात्रा के साथ छेड़खानी कर दी.छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो सपा नेता के दबंग बेटे ने छात्रा की पहले पिटाई की. इसके बाद उसके कपड़े फाड़ डाले.
स्कूल में मौजूद टीचर जब तक पहुंचते तब तक ब्रजकिशोर भाग निकला और उसके कपडे भी फाड़ दिए. सबसे बड़ी बात तो ये रही की दबंग युवक ने छात्रा को स्कूल परिसर के भीतर जा कर पीटा मगर स्कूल का कोई भी टीचर पिटाई करने वाले दबंग को पकड़ने की जहमत नहीं जुटा सका और दबंग युवक गली गलौज करते फरार हो गया.
बेटी रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन दादा नगर पुलिस चौकी पहुंचे, जहां पहले से ही आरोपी छात्र का पिता राजनाथ यादव मौजूद था. सत्ता की धमक के चलते दादा नगर एसआई मामले को सुलह समझौते के लिए दबाव बनाया. जब छात्रा के पिता नहीं माने तो चौकी में ही सपा नेता ने गाली गलौज कर धमकाया.
गोविंदनगर इंस्पेक्टर एमपी श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर ब्रजकिशोर के खिलाफ देर रात छेड़खानी और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
कानपुर में एक सपा नेता के बेटे ने एक छेड़खानी का विरोध करने पर 11वीं की छात्रा की जमकर पिटाई कर दी और छात्रा के कपड़े भी फाड़ दिए जिसके बाद पीड़ित छात्रा के परिजनों ने दबंग युवक की गिरफ़्तारी के लिए गोविन्द नगर थाने की दादा नगर फैक्ट्री चौकी का घेराव किया.
गोविंद नगर के विवेकानंद मलिन बस्ती के रहने वाले फैक्ट्रीकर्मी की पुत्री बीते शुक्रवार को स्कूल में एग्जाम देने के लिए गई थी.एग्जाम के दौरान जब छात्रा को प्यास लगी, तो वह पानी पीने के लिए क्लास से बाहर आई. जहां उसी स्कूल में पढ़ रहे सपा नेता राजनाथ यादव के बेटे ब्रजकिशोर ने छात्रा के साथ छेड़खानी कर दी.छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो सपा नेता के दबंग बेटे ने छात्रा की पहले पिटाई की. इसके बाद उसके कपड़े फाड़ डाले.
स्कूल में मौजूद टीचर जब तक पहुंचते तब तक ब्रजकिशोर भाग निकला और उसके कपडे भी फाड़ दिए. सबसे बड़ी बात तो ये रही की दबंग युवक ने छात्रा को स्कूल परिसर के भीतर जा कर पीटा मगर स्कूल का कोई भी टीचर पिटाई करने वाले दबंग को पकड़ने की जहमत नहीं जुटा सका और दबंग युवक गली गलौज करते फरार हो गया.
बेटी रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन दादा नगर पुलिस चौकी पहुंचे, जहां पहले से ही आरोपी छात्र का पिता राजनाथ यादव मौजूद था. सत्ता की धमक के चलते दादा नगर एसआई मामले को सुलह समझौते के लिए दबाव बनाया. जब छात्रा के पिता नहीं माने तो चौकी में ही सपा नेता ने गाली गलौज कर धमकाया.
गोविंदनगर इंस्पेक्टर एमपी श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर ब्रजकिशोर के खिलाफ देर रात छेड़खानी और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
No comments:
Post a Comment