ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी
सुबेहा थाना के ग्राम किश्तीनगर मजरे सिंधियावा निवासी नंदलाल (47) पुत्र रामफेर रात में खाना खाने के बाद गांव के बाहर बने दूसरे घर पर सोने के लिए चला गया। साथ में पत्नी फूलकला भी थी।
गांव के बाहर बने घर के बाहर पड़ी दो चारपाइयों पर वह दोनों से गए। रात में ही वहां पहुंचे बदमाशों ने पहले फूलकला को उसी की साड़ी से चारपाई से बांधकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद बदमाशों ने फूलकला के सामने ही उसके पति की गला रेत कर हत्या कर दी।
बदमाशों के भाग जाने के बाद फूलकला ने चारपाई को हिलाने व चिल्लाने की कोशिश की। जिसकी आहट सुनकर थोड़ी दूरी पर सो रही नकछेद गौतम की पत्नी को कुछ भनक लगी तो वह मौके पर पहुंची तो वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए। उसने शोर मचाया और चारपाई में बंधी फूलकला के मुंह से आनन-फानन कपड़ा निकाल उसे खोला।
इसी बीच वहां पर ग्रामीण जमा हो गए। प्रधान ने हत्या की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा है। मृतक (नंदलाल) के पुत्र राकेश ने पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने कहा तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच चल रही है।
महिला को भी दी जान से मारने की धमकी
फूलकला ने बताया कि चारपाई से बांधने के बाद बदमाश वहीं पर खड़े थे। शोर मचाने पर वह उसे भी जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मुंह में कपड़ा होने और बदमाशों के वहीं खड़े रहने से वह बचाव के लिए शोर भी नहीं मचा सकी।
एसपी ने लिया घटना स्थल का जायजा
घर के सामने अधेड़ की हत्या के मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होेंने मौके पर लोगों से पूछताछ की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मोबाइल व शराब की खाली शीशियों के सहारे हत्यारों की तलाश
जिस स्थान पर नंदलाल की हत्या हुई थी। वहीं से कुछ दूरी पर शराब की खाली शीशियां पड़ी मिली हैं। पुलिस शराब की खाली शीशियों व मृतक (नंदलाल) के मोबाइल फोन के सहारे हत्यारों तक पहुंचे के सुराग तलाश रही है। लोगों में मृतक (नंदलाल) की पुत्री के विवाह व ससुराल भेजने को लेकर पत्नी से विवाद होने की भी चर्चा है। जिसके कारण आए दिन दोनों में विवाद होते रहें हैं। थानाध्यक्ष ने सभी बिंदुओं पर जांच किए जाने की बात कही है।
सुबेहा थाना के ग्राम किश्तीनगर मजरे सिंधियावा निवासी नंदलाल (47) पुत्र रामफेर रात में खाना खाने के बाद गांव के बाहर बने दूसरे घर पर सोने के लिए चला गया। साथ में पत्नी फूलकला भी थी।
गांव के बाहर बने घर के बाहर पड़ी दो चारपाइयों पर वह दोनों से गए। रात में ही वहां पहुंचे बदमाशों ने पहले फूलकला को उसी की साड़ी से चारपाई से बांधकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद बदमाशों ने फूलकला के सामने ही उसके पति की गला रेत कर हत्या कर दी।
बदमाशों के भाग जाने के बाद फूलकला ने चारपाई को हिलाने व चिल्लाने की कोशिश की। जिसकी आहट सुनकर थोड़ी दूरी पर सो रही नकछेद गौतम की पत्नी को कुछ भनक लगी तो वह मौके पर पहुंची तो वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए। उसने शोर मचाया और चारपाई में बंधी फूलकला के मुंह से आनन-फानन कपड़ा निकाल उसे खोला।
इसी बीच वहां पर ग्रामीण जमा हो गए। प्रधान ने हत्या की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा है। मृतक (नंदलाल) के पुत्र राकेश ने पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने कहा तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच चल रही है।
महिला को भी दी जान से मारने की धमकी
फूलकला ने बताया कि चारपाई से बांधने के बाद बदमाश वहीं पर खड़े थे। शोर मचाने पर वह उसे भी जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मुंह में कपड़ा होने और बदमाशों के वहीं खड़े रहने से वह बचाव के लिए शोर भी नहीं मचा सकी।
एसपी ने लिया घटना स्थल का जायजा
घर के सामने अधेड़ की हत्या के मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होेंने मौके पर लोगों से पूछताछ की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मोबाइल व शराब की खाली शीशियों के सहारे हत्यारों की तलाश
जिस स्थान पर नंदलाल की हत्या हुई थी। वहीं से कुछ दूरी पर शराब की खाली शीशियां पड़ी मिली हैं। पुलिस शराब की खाली शीशियों व मृतक (नंदलाल) के मोबाइल फोन के सहारे हत्यारों तक पहुंचे के सुराग तलाश रही है। लोगों में मृतक (नंदलाल) की पुत्री के विवाह व ससुराल भेजने को लेकर पत्नी से विवाद होने की भी चर्चा है। जिसके कारण आए दिन दोनों में विवाद होते रहें हैं। थानाध्यक्ष ने सभी बिंदुओं पर जांच किए जाने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment