Saturday, March 19, 2016

यूपी में अगली सरकार बसपा की : मायावती

 बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को पार्टी की राष्ट्ीय कार्यसमिति की बैठक में इस बात का ऐलान किया है कि यूपी में अगली सरकार बसपा की बनेगी। ओपिनियन सर्वे अब खुलकर यह बात कहने लगे हैं। उन्होंने कहा कि बसपा को आम चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलेगा और सरकार बसपा बनाएगी।
बसपा कार्यकारिणी की बैठक में मायवती ने कहा है कि बीएसपी के सभी कार्यकर्ता देश में पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने व सर्वसमाज में, जनाधार को बढ़ाने तथा चुनाव में पार्टी का अच्छा नतीजा दिखाने के लिए जुट जाएं। उत्तर प्रदेश विधानसभा आमचुनाव के सम्बन्ध में अभी हाल ही में आये ताजा ‘‘ओपिनियन सर्वे’’ के बारे में कहा कि पंचायत चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने बी.एस.पी. को नम्बर-एक की पार्टी बनाकर उभारा है, उसके मध्यनजर रखते हुये बी.एस.पी. को इस बार यहाँ विधानसभा आमचुनाव में जरूर स्पष्ट बहुमत मिलेगा।
बसपा की राष्ट्ीय अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार, अपने पैतृक संगठन आर.एस.एस. की संक्रीण व जातिवादी विचारधारा पर चलते हुये, भारत को ‘‘हिन्दू-राष्ट्र’’ बनाने के क्रम में जनहित व देशहित को पूरी तरह से त्याग कर, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व अमन-चैन आदि जैसे जरूरी मुद्दों को पूरी तरह से भुला बैठी है। वास्तव में केन्द्र की भाजपा सरकार लोगों से जीने का व दलितों, आदिवासियों, अन्य पिछड़े वर्गों व धार्मिक अल्पसंख्यकों में से खासकर मुस्लिम समाज का संवैधानिक हक छीनने वाली गैर-कल्याणकारी सरकार बनती जा रही है।
केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार यहाँ बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों व कालाधन रखने वालों को हर प्रकार का सरकारी संरक्षण देने के मामले में, किसी भी प्रकार से कांगे्रस पार्टी से कम नहीं लगती है। बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने, नई दिल्ली में स्थित, बी.एस.पी. के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व विभिन्न राज्यों से आये वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं उन राज्यों में तैनात केन्द्रीय संयोजकांे से, उनके राज्यों के पार्टी संगठन की तैयारी व सर्वसमाज में जनाधार को बढ़ाने के सम्बन्ध में विस्तार से प्रगति रिपोर्ट ली। साथ ही पार्टी के दिशा-निर्देंशानुसार पूरे तौर से सही काम करने वालों को सराहा व उसमें कमी पाये जाने वाले राज्यों को आवश्यक सुधार लाने का निर्देंश देते हुये उन्हें आगे ज़रूरी क़दम उठाये जाने की संभावना की चेतावनी भी दी।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु आदि राज्यों में विधानसभा के आमचुनाव हो रहे हैं। इन राज्यों में पार्टी ज़मीनी स्तर पर लगातार काम कर रही है, परन्तु वहाँ कुछ रिज़ल्ट पाने में थोड़ा समय लग सकता है। फिर भी जो लोग पार्टी की मानवतावादी विचारधारा से जुड़े हैं उनके व पार्टी हित को ध्यान में रखकर बी.एस.पी. ने उन राज्यों में अकेले ही अपने बल पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इन राज्यों के पदाधिकारियों के अनुरोध पर सुश्री मायावती जी ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने हेतु कार्यक्र्रम को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को छोड़कर देश के विभिन्न राज्यों में स्थानीय मुद्दों को लेकर अनवरत चल रहा बी.एस.पी. का ज़िला-स्तरीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम जारी रहेगा।
इसके साथ ही, इस मौके पर पार्टी प्रमुख सुश्री मायावती ने आज यह भी कहा कि कुछ मुठ्ठीभर धन्नासेठों व बड़े-बड़े पूँजीपतियों को छोड़कर, देश के लगभग सवा सौ करोड़ लोगों में से ख़ासकर करोड़ों गरीबों, मज़दूरों, किसानों व छोटे व्यापारियों आदि के ‘‘अच्छे दिन‘‘ लाने की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेरने के साथ-साथ उन पर महँगाई व टैक्स आदि का बोझ बढ़ाने व अनेकों प्रकार की नई-नई अन्य मुसीबतें थोपने से उत्पन्न व्यापक जनाक्रोश पर से लोगों का ध्यान हटाकर उन्हें गुमराह करने के लिये केन्द्र की भाजपा सरकार व उनकी समस्त सहयोगी संगठनें तरह-तरह से धार्मिक कट्टरवाद, आपसी घृणा व छद्म राष्ट्रवाद के संकीर्ण गैर-जनहित के मुद्दों को भड़काने का काम कर रही है

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...