Wednesday, March 16, 2016

यूपी में 8 आईपीएस अफसरों के तबादले

आईपीएसब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने आठ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। मंगलवार को सपा सरकार के चार साल पूरे होने पर सीएम अखिलेश यादव ने कहा था कि वह कानून व्यवस्था अब खुद देखेंगे। इस ऐलान को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि लखनऊ के डीआईजी समेत कई अफसरों का तबादला हो गया। पीएसी मुख्यालय में डीआईजी आरकेएस राठौर को लखनऊ का नया डीआईजी बनाया गया है।
तबादलों के क्रम में डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध देवेन्द्र कुमार चौधरी को डीआईजी पीएसी मुख्यालय, अनीस अहमद को एसपी हरदोई के पद से हटाकर सेनानायक 34 वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध उमेश कुमार सिंह को एसपी हरदोई बनाया गया हैश्रीमती अलंकृता को 47 वीं वाहनी पीएसी गाजियाबाद से पुलिस अधीक्षक हापुड़ जबकि हापुड के पुलिस अधीक्षक योगेश सिंह को 47 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, हरीश कुमार को पीटीएस उन्नाव से डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है और पंकज कुमार को सीबीसीआईडी लखनऊ से पुलिस अधीक्षक पीटीएस उन्नाव बनाया गया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...