ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
प्रतापगढ़। जिले में नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी हई। बताया जा रहा है कि वकील को जिस समय गोली मारी गई तब वह अपनी बाइक से कचहरी की तरफ जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक जवाहर लाल मिश्रा (50) वकील थे वह कचहरी जा रहे थे। इसी दौरान पल्सर सवार दो बदमाशों ने उनका पीछा किया और मौका पाते ही बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद वकील पर फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले वकील जवाहर मिश्र का बेटा संजीव मिश्र और भतीजे के ऊपर भी जानलेवा हमला हुआ था। हमले में संजीव घायल हुआ था, जबकि भतीजे की मौत हो गई थी। इस ममाले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है।
No comments:
Post a Comment