ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी जिले में बिना अनुमति के संचालित हो रहे भट्ठों की जानकारी होने पर एसडीएम सिरौलीगौसपुर दमकल की गाड़ियों के साथ शनिवार शाम दरिगापुर व खुर्दमऊ गांव पहुंचीं। उन्होंने इन गांवों में चल रहे दोनों भट्ठे की चिमनियों में फायर ब्रिगेड की मदद से पानी डलवा दिया। एसडीएम गरिमा स्वरूप के इस कड़े कदम से दूसरे भट्ठा मालिकों में भी हड़कंप है।
जिले में अभी किसी भी भट्ठे को फूंकने की अनुमति नहीं मिली है। लेकिन कुछ भट्ठा संचालकों ने प्रशासन को चुनौती दे भट्ठे को फूंक दिया था। एसडीएम सिरौलीगौसपुर गरिमा स्वरूप ने इसे गंभीरता से लिया।
त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार शाम वह फायर ब्रिगे
ड के साथ हाजी ब्रिक फील्ड दरिगापुर व रजा ब्रिक फील्ड खुर्दमऊ पहुंची। फायर ब्रिगेड के साथ एसडीएम को आया देख भट्ठा मैनेजरों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने फायर ब्रिगेड कर्मियों को भट्ठों में लगी आग बुझाने का आदेश दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। तहसील प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई को देखने के लिए ग्रामीणों की भी भीड़ रही।
दूसरे भट्ठों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
जनपद में किसी भी भट्ठा मालिक के पास पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग की एनओसी नहीं मिलने के बाद भट्ठा संचालन की अनुमति जिला पंचायत या प्रशासन द्वारा नहीं मिली। इसके बावजूद जनपद के कई भट्ठा मालिकों ने हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए बिना प्रशासन की अनुमति के ही भट्ठों में आग लगवा दी गई है। इस मामले में डीएम अजय यादव ने कहा कि अभी किसी को भट्ठा चलाने की अनुमति नहीं है। बिना अनुमति फुंके दूसरे भट्ठों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।
अब तक अपनी आख कान बंद किये है एसडीएम हैदरगढ़
सिद्धौर (बाराबंकी)। तहसील हैदरगढ क्षेत्र के सिद्धौर व हरख ब्लॉकों में असदामऊ स्थित सीबीएफ ब्रिक फील्ड व एसएमएल ब्रिक फ ील्ड पर एक सप्ताह पहले आग लगाकर ईंटों को पकाने का काम शुरू कर दिया गया है। करीमाबाद मलौली व इब्राहिमाबाद स्थित ईंट भट्ठा पर भी दस दिन पहले ही आग लगाई गई है।
कैसरगंज के पास भट्ठे में उठता धुंवा इस बात की गवाही दे रहा है आदमपुर कोटवा के पास दो ईंट भट्ठों पर आग लगाकर पकाने का काम चल रहा है। हैदरगढ़ के सुबेहा दतौली के स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की थी। मीडिया द्वारा भी मामला एसडीएम के संज्ञान मेें लाया गया पर उन्होंने डीएम से बात करने की बात कह अपना पल्ला झाड़ लिया। एसडीएम हैदरगढ़ सुल्तान अशरफ ने भट्ठों की आग बुझवाना तो दूर जांच करने की भी जरूरत नहीं समझी।
बाराबंकी जिले में बिना अनुमति के संचालित हो रहे भट्ठों की जानकारी होने पर एसडीएम सिरौलीगौसपुर दमकल की गाड़ियों के साथ शनिवार शाम दरिगापुर व खुर्दमऊ गांव पहुंचीं। उन्होंने इन गांवों में चल रहे दोनों भट्ठे की चिमनियों में फायर ब्रिगेड की मदद से पानी डलवा दिया। एसडीएम गरिमा स्वरूप के इस कड़े कदम से दूसरे भट्ठा मालिकों में भी हड़कंप है।
जिले में अभी किसी भी भट्ठे को फूंकने की अनुमति नहीं मिली है। लेकिन कुछ भट्ठा संचालकों ने प्रशासन को चुनौती दे भट्ठे को फूंक दिया था। एसडीएम सिरौलीगौसपुर गरिमा स्वरूप ने इसे गंभीरता से लिया।
त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार शाम वह फायर ब्रिगे
ड के साथ हाजी ब्रिक फील्ड दरिगापुर व रजा ब्रिक फील्ड खुर्दमऊ पहुंची। फायर ब्रिगेड के साथ एसडीएम को आया देख भट्ठा मैनेजरों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने फायर ब्रिगेड कर्मियों को भट्ठों में लगी आग बुझाने का आदेश दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। तहसील प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई को देखने के लिए ग्रामीणों की भी भीड़ रही।
दूसरे भट्ठों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
जनपद में किसी भी भट्ठा मालिक के पास पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग की एनओसी नहीं मिलने के बाद भट्ठा संचालन की अनुमति जिला पंचायत या प्रशासन द्वारा नहीं मिली। इसके बावजूद जनपद के कई भट्ठा मालिकों ने हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए बिना प्रशासन की अनुमति के ही भट्ठों में आग लगवा दी गई है। इस मामले में डीएम अजय यादव ने कहा कि अभी किसी को भट्ठा चलाने की अनुमति नहीं है। बिना अनुमति फुंके दूसरे भट्ठों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।
अब तक अपनी आख कान बंद किये है एसडीएम हैदरगढ़
सिद्धौर (बाराबंकी)। तहसील हैदरगढ क्षेत्र के सिद्धौर व हरख ब्लॉकों में असदामऊ स्थित सीबीएफ ब्रिक फील्ड व एसएमएल ब्रिक फ ील्ड पर एक सप्ताह पहले आग लगाकर ईंटों को पकाने का काम शुरू कर दिया गया है। करीमाबाद मलौली व इब्राहिमाबाद स्थित ईंट भट्ठा पर भी दस दिन पहले ही आग लगाई गई है।
कैसरगंज के पास भट्ठे में उठता धुंवा इस बात की गवाही दे रहा है आदमपुर कोटवा के पास दो ईंट भट्ठों पर आग लगाकर पकाने का काम चल रहा है। हैदरगढ़ के सुबेहा दतौली के स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की थी। मीडिया द्वारा भी मामला एसडीएम के संज्ञान मेें लाया गया पर उन्होंने डीएम से बात करने की बात कह अपना पल्ला झाड़ लिया। एसडीएम हैदरगढ़ सुल्तान अशरफ ने भट्ठों की आग बुझवाना तो दूर जांच करने की भी जरूरत नहीं समझी।

No comments:
Post a Comment