Saturday, March 19, 2016

लखनऊ : प्रापर्टी डीलर को मारी गोली घायल, केजीएमयू में भर्ती

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ। शनिवार को बाइक सवार बदमाशों की फायरिंग से एक प्रापर्टी डीलर घायल हो गया। बदमाशों ने उस वक्त फायर किया जब वह घर लौट रहा था। उसे दो गोलियां लगी हैं। प्रापर्टी डीलर घायल हो गया और लोगों ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस मामले में कैंट पुलिस ने अभी तक कोई एफआईआर नहीं दर्ज की है। पुलिस प्रापर्टी डीलर के होश में आने का इंतजार कर रही है।

 प्रापर्टी डीलर घायल

प्रापर्टी डीलर घायल, केजीएमयू में भर्ती

प्रापर्टी डीलर घायल है और केजीएमयू में उसका ऑपरेशन किया गया। बताया जाता है कि कैंट स्थित दुर्गापुरी कॉलोनी निवासी 36 वर्षीय प्रापर्टी डीलर दिनेश पांडेय शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे किसी काम के सिलसिले में घर से निकले थे। लौटते वक्त घर से करीब 50 मीटर पहले उन्हें दो बाइक सवारों ने रोका। दिनेश की दोनों से कहासुनी होने लगी।  इसी बीच बाइक सवारों ने उन पर तीन फायर किए और वहां से भाग निकले। इस घटना में दिनेश को दो गोलियां लगीं, जिसके बाद उन्हें ट्रॉमा टू ले जाया गया। पीजीआई के पास बने ट्रामा सेंटर टू से उन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भेज दिया गया। उनका ऑपरेशन किया गया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...