Thursday, March 17, 2016

यूपी : जल्द शिक्षक बनेंगे 26 हजार शिक्षामित्र CM ने दिया तोहफा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 26 हजार से ज्यादा शिक्षामित्रों को भी जल्द ही सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाएगा।
इस बारे में राज्य सरकार कानून के विशेषज्ञों से भी राय ले रही है, ताकि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस को देखते हुए कोई व्यवधान न पैदा हो।
राज्य सरकार अब तक 1 लाख 35 हजार 903 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित कर चुकी है, जबकि 26107 शिक्षामित्र अभी समायोजन का लाभ पाने के लिए कतार में हैं। इन्होंने बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है।
हालांकि पिछले साल 12 सितंबर को हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के समायोजन के फैसले को रद्द कर दिया था, मगर 7 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे दे दिया।
इस पर शासन ने समायोजित शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक का वेतन देने के आदेश जारी कर दिए। इसके बाद बाकी बचे शिक्षामित्र भी समायोजन की मांग करने लगे।
उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिल जाने के बाद जब पूरा वेतन दिया जा सकता है, तो बाकी बचे शिक्षामित्रों को भी समायोजित करने में कोई दिक्कत नहीं है।
शासन के उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार बाकी बचे शिक्षामित्रों को समायोजित करने पर भी गंभीरता से विचार कर रही है।
कानूनी विशेषज्ञों ने सरकार को राय दी है कि हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे ऑर्डर मिल जाने से इन शिक्षामित्रों को समायोजित करने में कोई दिक्कत नहीं है

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...