Saturday, February 17, 2018

रेप का आरोपी कांग्रेस विधायक फरार, पुलिस ने भगोड़ा करार दे इनाम किया घोषित


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो

भोपाल. जर्नलिज्म की स्टूडेंट के किडनैपिंग और रेप के आरोपी कांग्रेसी विधायक हेमंत कटारे को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर, उसकी गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित कर दिया है. कटारे पर स्टूडेंट का किडनैप कर उसके साथ रेप करने का आरोप है. स्टूडेंट की शिकायत पर पुलिस ने विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया और फिर जांच के लिए एसआईटी बनाई है. स्टूडेंट का आरोप है कि कटारे ने उसे भोपाल स्थित अपने जिम और दिल्ली के एक होटल बुलाकर कई बार उसका रेप किया था.


मध्य प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस विधायक हेमंत कटारी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. रेप का आरोपी कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे फरार चल रहा है. भोपाल-साउथ के एसपी राहुल कुमार लोधा ने मीडिया को बताया कि हेमंत कटारे की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया. कटारे को कई कई समन जारी करने के बाद भी वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ है. इसी मामले में फरार दूसरे आरोपी विक्रमजीत सिंह पर भी 10 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ है, वह अर्रोप लगाने वाली स्टूडेंट का सहयोगी है.

इस मामले में कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने जर्नलिज्म की स्टूडेंट और उसके साथी विक्रमजीत सिंह पर ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत के बाद पर पुलिस ने स्टूडेंट को 24 जनवरी को पांच लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इस मामले में आरोपी विक्रमजीत सिंह मौके से फरार हो गया था. लेकिन इसके बाद इस केस तब नया मोड़ आया जब पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ी गई स्टूडेंट ने ने दो फरवरी को जेल से ही कटारे के खिलाफ किडनैपिंग, रेप और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज करा दिया. अदालत से आरोपी स्टूडेंट को बेल मिलने के बाद उसे छह फरवरी को जेल से रिहा कर दिया था.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...