Monday, February 12, 2018

इलाहाबाद: छात्र की हत्या के विरोध में उग्र प्रदर्शन, आगजनीं बसे फूंकी


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
इलाहाबाद में एलएलबी के छात्र दिलीप सरोज की हत्या के विरोध में सोमवार को छात्रों ने शहर में जमकर हंगामा किया। आक्रोशित छात्रों ने शहर में कई स्थानों पर जमकर तोड़फोड़ और आगजनीं की। इस दौरान एसएसपी ऑफिस का भी घेराव किया गया। आक्रोशित छात्र मृतक छात्र के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार को इलाहाबाद में पढ़ने वाले एलएलबी के छात्र दिलीप सरोज शनिवार को कुछ दोस्तों के साथ वो एक रेस्तरां में खाना खाने गया था। वहां मौजूद दूसरे पक्ष से बहस शुरू हो गई जो मारपीट में बदल गई। कुछ लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की थी। रविवार को अस्पताल में घायल छात्र की मौत हो गई।

 मृतक छात्र दिलीप प्रतापगढ़ के कुंडा का रहने वाला था। हत्या का सीसीटीवी फुटेज और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। हत्या का मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह फरार है। रविवार को हत्या के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि इसी युवक ने दिलीप को अस्पताल पहुंचाया था। सोेमवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाजवादी छात्रसभा और आईसा के छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एसएसपी दफ्तर तक जुलूस निकाला और सरकार विरोधी नारेबाजी की। छात्र की हत्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...