Monday, February 12, 2018

सपना चौधरी के शो के टिकट पर हालात हुए विकट, पुलिस ने भाजी लाठियां


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
कानपुर में हरियाणा की विवादास्पद स्टेज डांसर सपना चौधरी की एक डांस नाइट को लेकर बीजेपी नेता आपस में ही भिड़े पड़े हैं। शो से पहले सपना नाइट के टिकटों को लेकर हंगामा मचा तो शो शुरू होने पर जबरदस्त हंगामा, पथराव और लाठी चार्ज हुआ। विवाद की वजह सपना नाइट के टिकटों पर छपी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को बताया जा रहा है। इसे लेकर कानपुर बीजेपी के दो गुट आमने-सामने हैं। रविवार की रात शहर में सपना चौधरी नाइट का आयोजन शहर में सेक्स क्लीनिक चलाने वाले डॉ. आनंद झा ने किया था, जो कुछ दिन पहले एक सम्मान समारोह में सीएम योगी के हाथों सम्मानित हुए थे। शो के लिए सूबे की कई हस्तियों को फ्री पास भेजे गए थे। लाखों रुपयों की टिकटों की बिक्री भी हुई थी। विवाद टिकटों और पासों पर सीएम योगी डॉक्टर झा को सम्मानित करते और टिकट के दूसरे भाग में छपी सपना चैधरी की तस्वीर को लेकर हुआ। इस नाईट शो के लिए मेयर प्रमिला पाण्डेय ने नगर निगम का ग्राउण्ड मुहैया कराने के साथ ही इसका उद्घाटन भी किया। शो से पहले सपना नाइट के टिकटों को लेकर हंगामा मचा। शो शुरू होने पर जबरदस्त हंगामा और पथराव हुआ। कार्यक्रम स्थल पर बिना टिकट प्रवेश पाने के चक्कर में भीड़ ने सुरक्षा बैरीकेटिंग तोड़ दी। पुलिस ने उन्हें पीछे ढकेला तो गुस्साई भीड़ ने पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। बीजेपी विधायक नीलिमा कटियार और जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी समेत कई बीजेपी नेताओं ने सपना नाइट के टिकटों पर सीएम योगी की तस्वीर को नकी छवि के विपरीत बताया है। मेयर प्रमिला पाण्डेय का कहना है कि सीएम की तस्वीर छापकर बेचे गए टिकटों में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। यूपी बोर्ड परीक्षाओं के बावजूद तेज आवाज वाले लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल की अनुमति कैसे और बीजेपी नेताओं की आपत्ति के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा टिकटों की बिक्री पर प्रतिबन्ध नहीं लगाने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। अब इस प्रकरण को लेकर जिला प्रशासन और मनोरंजन विभाग के अधिकारी एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...