Saturday, February 17, 2018

तहसील कर्मियो की मिलीभगत से जीवित को मृत दर्शाकर करा ली जमीन की वरासत-गोंडा से सुभाष सिंह की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गोंडा वजीरगंज उदयपुर ग्रंट गांव में जीवित व्यक्ति को तहसील कर्मियों की मिलीभगत से अभिलेखों में मृत दर्शाकर सवा तीन एकड़ जमीन का वरासत करा लिया गया। अदालत के आदेश पर शुक्रवार को थाना वजीरगंज में पांच लोगों के खिलाफ मारपीट, धमकी, जालसाजी व गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना वजीरगंज क्षेत्र के उदयपुर ग्रंट गांव के रहने वाले रामसिंह मौर्य ने अदालत के आदेश पर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि इसी ग्राम सभा में उसके नाम से सवा तीन एकड़ जमीन है। 
जिसे सेहरिया गांव निवासी सुग्रीव सिंह ने तहसील कर्मियों से मिली भगत कर अभिलेखों में उसे मृत दर्शाकर उसके नाम दर्ज सवा तीन एकड़ जमीन को अपने नाम वरासत करा लिया। रामसिंह मौर्य का आरोप है कि सुग्रीव सिंह ने उसी जमीन को बंधक रखकर इलाहाबाद बैंक की शाखा तुर्काडीहा से 4 जुलाई 13 को 4 लाख कर्ज भी ले लिया। 
रामसिंह ने बताया कि इसकी जानकारी उसे अपने गांव के ही रहने वाले जानकी प्रसाद से मिली। जानकी प्रसाद ने खतौनी सही कराने के नाम पर उससे तीन किश्तों में 72 हजार ले लिए। काफी फरियाद करने के बाद 2 मई 2015 को सुग्रीव सिंह का नाम निरस्त कर उसका नाम पुन: खतौनी में दर्ज हुआ। रामसिंह का आरोप है कि 12 अगस्त 17 को जानकी प्रसाद उसके बेटे डब्लू, बृजेश व पिंटू उसके दरवाजे पर आ धमके और अभद्रता करते हुए उसे मारा-पीटा।

राम सिंह मौर्य ने थाना वजीरगंज में सुग्रीव सिंह, जानकी प्रसाद, डब्लू, बृजेश व पिंटू के खिलाफ मारपीट, धमकी, जालसाजी व गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सरोज ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...