Thursday, February 15, 2018

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो

लखनऊ: राजधानी में गुरुवार को हजारों बीटीसी शिक्षकों ने हजरतगंज चौराहे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. यूपी के जिलों से आए शिक्षक 12460 भर्ती की बहाली को लेकर चारबाग से हजरतगंज रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे. तभी मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी से उनकी झड़प हो गई. घसीटते हुए पुलिस शिक्षकों को साथ ले गई। बता दें, बीटीसी शिक्षकों की मांग है कि सपा सरकार में निकाली गई थी भर्ती जिसको योगी सरकार बहाल करें. वहीं बताया जा रहा है पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया.

बता दें, अखिलेश सरकार में 15 दिसंबर 2016 को 12460 शिक्षक भर्ती का शासनादेश आया था. जिसमें बीटीसी परीक्षा पास युवाओं ने आवेदन किया था. चुनाव आने की वजह से भर्तियों पर रोक लगा दी गई। चुनाव बाद भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू हुई, जिसमें काउंसलिंग भी हो गई. मेरिट लिस्ट आई और चयन भी हो गया. अब केवल 31 मार्च को नियुक्ति पत्र मिलना बाकी था. योगी सरकार ने 23 मार्च को भर्ती की समीक्षा के नाम पर रोक लगा दी.
तब से लेकर आज तक रोक लगी हुई है। इस दौरान 12460 में चयनित अध्यापक दर दर भटक रहे है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...