Thursday, February 15, 2018

मनरेगा में लापरवाही साहब पर पड़ी भारी 14 बीडीओ को नोटिस-बस्ती से के.एन. पाठक की रिपोर्ट



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बस्ती। मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजित करने में लापरवाही बरतने के आरोप में 14 बीडीओ को डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस पाने वालों में बीडीओ का प्रभार संभालने वाले पांच जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने मानव दिवस सृजित करने में अपेक्षित प्रगति न होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। 
शासन स्तर पर 16 फरवरी को मनरेगा के तहत हुए कार्यों की समीक्षा होनी है। इससे पहले बृहस्पतिवार को डीएम ने मनरेगा के तहत हुए कार्यों में प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान मानव दिवस सृजित किए जाने के मामले में 14 बीडीओ की लापरवाही सामने आई। इससे नाराज डीएम ने सभी 14 बीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष के अंतिम दौर चल रहा है जबकि मनरेगा की अधिकांश ब्लॉकों में लक्ष्य के अनुरूप नहीं है। उन्होंने बताया कि किसी ब्लॉक में मनरेगा के कार्यों की अब तक सिर्फ 60 प्रतिशत प्रगति हो पाई तो कुछ ब्लॉकों में लक्ष्य का 85 प्रतिशत काम हुआ है।

इन्हें जारी हुआ नोटिस
रूधौली ब्लॉक के कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, विक्रमजोत के प्रभारी एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आरएस पांडेय, कप्तानगंज के प्रभारी एवं परियोजना निदेशक आरपी सिंह, दुबौलिया के प्रभारी एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के उपायुक्त महेंद्र कुमार पांडेय, बनकटी के प्रभारी एवं मनरेगा के उपायुक्त अनिल कुमार सिंह के अलावा साऊंघाट के संयुक्त बीडीओ आरबी श्रीवास्तव, रूधौली की मंजू द्विवेदी, रामनगर के हरिश्चंद्र, परशुरामपुर और हर्रैया के बीडीओ जितेंद्र सिंह, सदर ब्लॉक के बीडीओ प्रभाकर शंकर चौबे एवं बहादुरपुर की बीडीओ रेनू चौधरी को नोटिस जारी किया गया है।

आवास निर्माण के लिए तीसरी किस्त जारी
बस्ती। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 10352 लाभार्थियों को भवन निर्माण के लिए तीसरी किस्त जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत अब तक 3508 आवासों  के निर्माण का काम पूरा हो चुका है। 
इस योजना के तहत जिले में 16393 आवासों के निर्माण का लक्ष्य है। इसके तहत अब तक 16279 लाभार्थियों को पहली किश्त के रूप में चार-चार हजार रुपये जारी किए जा चुके हैं। सीडीओ अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि सात-सात हजार रुपये की दूसरी किस्त भी 15713 लाभार्थियों के खाते में भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आवास निर्माण का काम पूरा कराने के मामले में कप्तानगंज ब्लॉक की प्रगति सबसे अच्छी है। यहां लक्ष्य का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। सबसे कम साऊंघाट में सिर्फ 14 प्रतिशत काम हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में आवास निर्माण के काम की औसत प्रगति 32 प्रतिशत है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...