Wednesday, February 14, 2018

इलाहाबाद में अब दो सगे भाईयों की हत्या


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
इलाहाबाद. प्रदेश में दिनों दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं, इसमे भी इन दिनों इलाहाबाद में अपराध चरम पर है. अभी तीन दिन पहले यहां पर एक दलित छात्र की पीट—पीट कर हत्या कर कर दी गई, वहीं मंगलवार की शाम को दो भाईयों की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. इस डबल मर्डर से आसपास क्ष्रेत्रों में सनसनी फैल गई है, वहीं गांव में कोई बवाल न हो पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है. दोनों भाईयों की हत्या धारदार हथियार और गड़ासे से की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, मौके पर ही आईजी रमित शर्मा और एसएसपी आकाश कुलहरि भी पहुंच गए हैं। जबकि गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गांव में किसी बवाल की आशंका के चलते पुलिस दोनों को शवों को लेकर एसआरएन अस्पताल पहुंच गई है। पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं लोगों ने बताया कि जमीनी विवाद में देानों भाईयों की हत्या की गई है. स्थानीय लोगों का आरोप है क‍ि व‍िवाद सुबह हुई थी। दोनों पक्षों ने इसकी श‍िकायत पुल‍िक को दी थी, लेक‍िन पुल‍िस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगर पुल‍िस कार्रवाई की होती तो ये वारदात नहीं होती। घटना में पुलिस ने जिया लाल सोनकर नामक व्यक्त‍ि को हिरासत में ल‍िया है। इसमें एक मह‍िला भी घायल है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...