Wednesday, February 14, 2018
लेखा जोखा आनलाइन करने में पसीना पसीना हो रहा है नगर निगम
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने तथा लेखा जोखा आनलाइन करने के लिए डबल इंट्री सिस्टम (दोहरी लेखा प्रणाली) आठ साल बाद भी लागू नहीं हो पाई है. जबकि इसे जेएनएनयूआरएम योजना के साथ ही लागू किया जाना था लेकिन हास्यास्पद यह है कि जेएनएनयूआरएम योजना करीब तीन साल पहले बंद हो चुकी है लेकिन लेखा जोखा अभी भी जुटाया जा रहा है. नगर निगम में वित्तीय स्थिति चौपट होती जा रही है। कर्मचारियों को वेतन व पेंशन तक को लाले हैं मगर जिम्मेदार अफसर खर्च को दायें-बांये करने में जुटे हैं. आलम यह है कि कूड़ा प्रबंधन योजना हो या फिर वाहनों की खरीद का, नगर निगम के पास किसी का कोई विवरण नहीं है. अधिकारी इतने मासूम है कि उन्हें ये मालूम है कि कुल कितने वाहन खरीदे गए और क्या कीमत अदा की गई न ही इसकी जानकारी है कि ज्योति इन्वायरों को कितना पैसा फिजूल दिया गया और उसकी रिकवरी की जानी है. I जानकारों के मुताबिक नगर निगम में जवाहरलाल नेहरू नेशनल अर्बन रिनूवल मिशन (जेएनएनयूआरएम) योजना के अन्तर्गत डबल इंट्री सिस्टम रिफार्म का एक पार्ट थी. यह प्रणाली लागू करने के लिए भारत सरकार ने अलग से बजट की व्यवस्था की थी। जिसमें कंप्यूटर खरीद से लेकर कर्मचारियों व अधिकारियों की ट्रेनिंग का खर्च भी शामिल था। केंद्र सरकार द्वारा इस व्यवस्था पर जोर देने का मकदस निगम के आय-व्यय में पारदर्शिता लाना था। लेकिन विभागीय अधिकारियों को आय-व्यय में पादर्शिता रास नहीं आ रही। प्रदेश सरकार की नाक के नीचे संचालित नगर निगम लखनऊ की बात करें तो यहां अभी तक केवल वर्ष 2014 तक का डाटा अपडेट हो पाया है लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि यह कार्य जेएनएनयूआरएम योजना के समाप्ती से पहले ही हो जाना चाहिए था। लेकिन वर्ष 2008 से लेकर अब तक 8 साल बीत चुकें है और 2014 में योजना भी समाप्त हो चुकी है। लेकिन सम्बन्धित कर्मचारी अपनी कछुआ चाल से ही बढ़ रहे हैं। गले तक भ्रष्टाचार में डूबे निगम अधिकारी भी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। गौरतलब है कि इस सिस्टम के लिए नगर निगम हर महीनें लाखों रूपये वेतन में खर्च करता है। जिसमें से कुछ विभागीय और कुछ कार्यदायी संस्था के लोग हैं। जेएनएनयूआरएम योजना से लेकर उसकी समाप्ती तक दर्जनों बार भारत सरकार की टीमें डबल इंट्री सिस्टम की जांच करने आ चुकीं हैं। पारदर्शिता से अधिकारियों को परहेज अधिकारियों को सताता है पारदर्शिता का डर- डबल इंट्री सिस्टम अधिकारियों के गले न उतरने का मुख्य कारण यह है क्योंकि इस व्यवस्था के लागू होते ही देश में कहीं भी बैठकर नगर निगम की आय-व्यय का लेखा-जोखा ऑनलाइन देखा जा सकता है। चूकिं नगर निगम प्रदेश सरकार के बजट और खुद की आय से करोड़ों बजट विकास कार्यो पर खर्च करता है। बजट कहां खर्च हो रहा है इसके लिए भारत सरकार ने यूपी सरकार के माध्यम से नगर निगम प्रशासन को निर्देश दिए थे कि वह डबल इंट्री सिस्टम लागू करें। सूत्रों के अनुसार प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को शपथ पत्र दिया दे रखा है। कि नगर निगमों में डबल इंट्री सिस्टम लागू हो चुकी है। जबकि हकीकत कुछ और है। डबल इंट्री सिस्टम के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ कई बार बैठक की जा चुकी है जल्द ही सारा लेखा जोखा अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। उदयराज सिंह नगर आयुक्त, नगर निगम नगर निगम प्रषासन को पारदर्शिता का भय सताता है इसलिए डबल इंट्री सिस्टम लागू नहीं किया जा रहा है। अगर डबल इंट्री सिस्टम लागू होगा तो भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। आनंद वर्मा, अध्यक्ष, नगर निगम कर्मचारी संघ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
All
SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नाम और पते पर नौकरी करने वाले शिक्षक का भंडाफोड़ हो गया। जिले के गौर...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ. आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ के ठिकाने पर छापेमारी की. दरअसल जब से देश...
-
ब्रेक न्यूज वेब टीम एक मशहूर स्टेज अदाकारा का सिर्फ न क़त्ल किया गया बल्कि उसे मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया. इस ए...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशा...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ छह दिसंबर से पहले मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश न लाने पर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले संत परमहंस की जमानत...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी एसपी द्वारा किए गए फेरबदल के तहत सुबेहा थानाध्यक्ष रहे जावेद इकबाल खान को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच स्वाट ट...
-
ब्रेक न्यूज ब्यूरो कानपुर. शादी की रस्में चल रहीं थीं कि अचानक एक लड़की अपने हाथों में तमंचा लिए वहां पहुंची. इसके बाद तो जो हुआ वह देखने...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा प्रमुख मायावती पर ताबड़तोड़ हमला किया है. श्री मौया ने कहा कि अखि...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे के मिस्कारी टोला निवासी छोटेलाल खरवार बुधवार की देर शाम सप्तक्रांति एक्...
-
यूपी के बरेली और शाहजहांपुर में दिनदहाड़े हत्याओं से सनसनी फैल गई। बरेली में कालेज के चपरासी को युवकों ने कालेज के बाहर ही गोली मार दी। माम...

No comments:
Post a Comment